Kaimur News : शहर के विकास के लिए दो अरब 36 करोड़ 52 लाख का बजट पास

विकास की उम्मीद़ बजट का 25 फीसदी हिस्सा गरीबों के पर होगा खर्च

By PANCHDEV KUMAR | April 21, 2025 8:52 PM
an image

भभुआ सदर. नगर पर्षद भभुआ ने सामान्य बैठक में वर्ष 2025-26 में भभुआ शहर के विकास व सुधार के लिए दो अरब, 36 करोड़ 52 लाख 16 हजार रुपये का बजट पास किया गया है. हालांकि, नगर विकास विभाग के बनाये नियमावली के अनुसार नगर पर्षद को 15 फरवरी तक बजट को पास कर विभाग को भेज देना था, लेकिन इस बार लेटलतीफी की वजह से बजट पेश करने में देरी हुई. शनिवार को बजट पेश करने से पूर्व नगर पर्षद के सामान्य बैठक की अध्यक्षता नप अध्यक्ष विकास तिवारी ने की. संचालन नप इओ संजय उपाध्याय ने किया. बैठक के दौरान पेश किये गये बजट में आय व्यय सहित अन्य बातों को दर्शाते हुए पार्षदों को जानकारी दी गयी. बैठक में वर्ष 2025-26 के बजट को पेश करने के बाद नप इओ के सहमति से मौजूद सभी पार्षदों ने सर्वसम्मति से इस वित्त बजट को मंजूरी दी. इओ ने बताया कि इस बजट में संपत्ति कर, विज्ञापन कर, टावर टैक्स, स्टांप ड्यूटी, यूजर चार्ज इत्यादि से आय का प्रावधान रखा गया है. इसके अलावा प्रमुख खर्चे में साफ-सफाई, प्राकृतिक आपदा, त्योहार, मलिन बस्ती पर कार्य, आवास, पर्यावरण सुविधा, जिला आपूर्ति योजना, लैंडफिल साइट, मार्केट कांप्लेक्स, वेडिंग जोन, कब्रिस्तान श्मशान घाट का सौंदर्यीकरण, जल-जीवन हरियाली, एसटीपी, नगर के सौन्दर्यीकरण, सड़क व नाली का निर्माण, स्ट्रीट लाइट व जल संचयन के लिए प्रावधान रखे गये हैं. बजट में कुल प्राप्ति 2397155959 रुपये की संभावित की गयी है व कुल 316141973 रुपये लाभ का बजट दर्शाया गया है. = शहर को बेहतर बनाने के लिए राशि होगी खर्च इधर, नप सभागार में आयोजित बैठक में सर्व प्रथम पेश किये जा रहे वर्ष 2025-26 के बजट पर विशेष चर्चा हुई. इसके बाद इओ ने बजट की रूपरेखा रखी और वित्त वर्ष 2025-26 के अनुमानित बजट के अलावा पिछले वर्ष के आय व्यय की सिलसिलेवार जानकारी दी. बजट पेश करने के दौरान नप सभापति ने कहा कि इस बार के बजट में शहर के चंहुमुखी विकास के अलावा गरीबों के उत्थान खास करके उनका सर्वांगीण विकास पर बल दिया गया है, तो वही बजटीय बैठक में शहर के व्यवस्था और आमदनी बढ़ाने को लेकर भी चर्चा की गयी. वहीं, इस बार महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट, क्षेत्र के लिए सड़क और सीवरेज का भी प्रावधान इस बजट में किया गया है, ताकि इस बजट से ग्रीन सिटी के नाम से बसे भभुआ शहर को एक बेहतर लुक दिया जा सके. = बजट से शहर में कराये जायेंगे बेहतरी के कार्य इओ ने बजट के संबंध में बताया कि नगर पर्षद के सामान्य बैठक में दो अरब 36 करोड़ से अधिक का बजट पेश किया गया है. इसमें गरीबों के उत्थान के साथ-साथ सड़क, गली, नाले को जहां दुरुस्त कराया जायेगा, वहीं, कई वार्डों में जलजमाव से निजात के लिए, तो कुछ क्षेत्रों में नये और मुख्य नाले का निर्माण भी कराया जायेगा. इसके अलावा शहर में पार्कों, सड़कों की साफ-सफाई सहित अन्य जरूरी संसाधनों को आकर्षक बनाया जायेगा. कुल बजट का 25 फीसदी हिस्सा गरीबों के विकास पर भी खर्च किया जायेगा. जबकि नगर क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा केंद्र का निर्माण व संचालन करने शहरी क्षेत्र में कुशल यातायात के लिए पथ परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराना भी बजट में लिया गया है. नगर पर्षद का प्रयास है कि शहर मॉडल का रूप ले सके. बैठक के दौरान तय एजेंडे पर यानी बजट और डीपीआर के अलावा शहर की साफ सफाई, सात निश्चय योजना के तहत नलजल के कार्य को ठीक कराने और पानी की सुचारू व्यवस्था सहित अन्य मामलों पर भी गंभीरता पूर्वक विचार हुआ.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version