Kaimur News : बीसीए रणधीर वर्मा अंडर 19 में कैमूर ने रोहतास को 162 रन से हराया

बिहार क्रिकेट संघ की ओर से जगजीवन स्टेडियम में हुआ आयोजन

By PANCHDEV KUMAR | April 23, 2025 9:30 PM
feature

भभुआ सदर. बिहार क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित कैमूर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में जगजीवन स्टेडियम, भभुआ में बीसीए रणधीर वर्मा अंडर 19 शाहाबाद जोन में कैमूर जिला क्रिकेट संघ व रोहतास जिला क्रिकेट संघ के बीच छठवां मैच खेला गया. इसमें कैमूर ने रोहतास को आसानी से 162 रन के विशाल अंतर से हरा दिया. सुबह रोहतास डीसीए के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए कैमूर डीसीए की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 327 रन बनाये. कैमूर डीसीए की ओर से रिषभ राज ने 68 गेंद में 81 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. कुमार अभिजीत ने भी अर्धशतक जमाते हुए 65 गेंद में 50 रन बनाये. इसके अलावा सौरव मिश्रा ने मात्र 19 गेंद में 40 रनों की तेज पारी खेली. इसके अलावा उत्सव आनंद ने 30, देवांश अश्वल 26 रन व आशिफ अहमद ने नाबाद 20 रन बनाये. रोहतास डीसीए की ओर से वीरू ने 71 रन खर्च करके चार विकेट और अवधेश यादव व अंकित कुमार ने 1-1 विकेट हासिल किया. इसके जवाब में कैमूर डीसीए के 328 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहतास की टीम 41.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 165 रन ही बना सकी. इसमें राजकिशोर सिंह 40 गेंद में 29 रन, युवराज सिंह 35 गेंद में 21 रन, कृष आर्या 47 गेंद में 20 रन, प्रिंस कुमार 16, आदेश व अभय ने 15-15 और रितिक ने 13 रन बनाये, कैमूर की ओर से दिवाकर ने शानदार 3 विकेट, अभिमन्यु व देवांश ने 2-2 विकेट और अनुज सिंह ने 1 विकेट हासिल किया. देवांश अश्वल को शानदार प्रदर्शन के लिये प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी जिला खेल पदाधिकारी ओमप्रकाश कुमार ने प्रदान किया. मैच में बीसीए अंपायर के रूप में पटना के सुनील सिंह व अविनाश कुमार शुक्ला थे. ऑनलाइन स्कोरर के रूप में विशाल कुमार और ऑफलाइन स्कोरर के रूप में सौरव कुमार थे. वहीं, आज गुरुवार का मुकाबला औरंगाबाद डीसीए व मेजबान कैमूर डीसीए के बीच होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version