चंद्रशेखर आजाद भारती बने आजाद समाज पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष

विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही

By VIKASH KUMAR | July 13, 2025 7:36 PM
an image

चांद.

विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही है. राजनीतिक दल अपने संगठन को मजबूत करने और निचले स्तर तक कमेटियों के गठन के लिए प्रयासरत दिख रहे हैं. रविवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सुमंगलम मैरिज हॉल के प्रांगण में आजाद समाज पार्टी की बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता रामबाबू भारती और संचालन मुकेश कुमार ने की. आजाद समाज पार्टी के प्रखंड स्तरीय कमेटी का गठन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से चंद्रशेखर आजाद भारती को प्रखंड अध्यक्ष, प्रदीप कुमार को उपाध्यक्ष व पंच नारायण कुशवाहा को सचिव पद की जिम्मेदारी दी गयी. वहीं, भीम आर्मी के लिए शेषनाथ कुमार को प्रखंड अध्यक्ष और संतोष कुमार को उपाध्यक्ष चयनित किया गया. बैठक में आजाद समाज पार्टी के विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार अक्षय सिंह कुशवाहा को जिताने के लिए रणनीति तैयार की गयी और पार्टी के संगठन को निचले स्तर पर मजबूत करने की तैयारी बनी. मौके पर अर्जुन सिंह कुशवाहा, हीरालाल राम, शशि कुमार, संजीव कुमार, संतोष कुमार, संतोष बिंद सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version