बुधवार को चांद थाना के प्रांगण में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी चांद मोहम्मद हदीद खान व संचालन चांद थाना अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह ने किया. वहीं, बार्डर क्षेत्र रहने के चलते उत्तर प्रदेश के इलिया थाना अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने भी बैठक में भाग लिया. बैठक में कहा गया कि मुहर्रम के दौरान किसी तरह की कोई अराजक हरकत होती है, तो वैसे लोगों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी. सभी लोगों को मिलजुल कर आपसी सहयोग व सद्भावना के साथ पर्व मनाने का निर्देश दिया गया. चांद थाना अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह ने बताया कि चांद प्रखंड में 17 स्थानों पर तजिया निकाला जायेगा. मौके पर कुडडी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राकेश बहादुर सिंह बबलू ,सिरहिरा पंचायत के पूर्व मुखिया वकील अहमद, शिवरामपुर पंचायत के सरपंच गयासुद्दीन खान, गोई पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद रफीक अंसारी, चांद पंचायत के मुखिया चंद्रभूषण राम, चांद बीडीसी प्रतिनिधि गोरख गुप्ता, पाढ़ी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि चंदन चौरसिया, पाढ़ी पंचायत की सरपंच शमीमा बीवी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .