भभुआ सदर. भभुआ थाने की पुलिस ने चोरी के 105.760 ग्राम सोने और 3.294 ग्राम चांदी के जेवरों और 41866 रुपये नकद व नेपाली करेंसी के साथ गहने की चोरी में शामिल दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. कुल 13 लाख 25 हजार के गहनों और 41866 रुपये व नेपाली करेंसी के साथ धरायी दोनों महिलाएं रामगढ़ थानाक्षेत्र डहरक गांव निवासी स्व सुरेंद्र सेठ की पत्नी जिरामुनी देवी और उमेश सेठ की पत्नी ज्योति देवी बतायी जाती है, जो रिश्ते में सास-बहू हैं. इन महिलाओं से गहने खरीदने के संदेह में पुलिस ने रामगढ़ बाजार स्थित जगदीश ज्वेलर्स और शकुंतला ज्वेलर्स के स्वर्णकारों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. इस मामले में एसपी हरिमोहन शुक्ल ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि 17 मार्च को भभुआ के वार्ड संख्या 13 पोस्ट ऑफिस गली निवासी रामेश्वर तिवारी के बेटे राजगृही तिवारी ने थाने में आवेदन दिया था कि उसकी पत्नी बिंदु देवी का गहना अज्ञात महिला के द्वारा एकता चौक के समीप इ-रिक्शा से घर जाने के क्रम में चुरा लिया गया है. आवेदन पर भभुआ थाने में एफआइआर दर्ज कर ली गयी. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ भभुआ शिवशंकर कुमार के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम में एसडीपीओ के अलावा भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रौशन कुमार, अक्षय कुमार, परिक्ष्यमान पुलिस अवर निरीक्षक अनु दुबे, वर्षा रानी सहित सशस्त्र बल शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें