बिहार में बीच सड़क पर धू- धू कर जला गैस टैंकर, दिल्ली – कोलकाता आने जाने वाली गाड़ियों की लगी लंबी कतार

National Highway मोहनिया से सासाराम के तरफ एक गैस टैंकर जा रही था. कर्मा गांव के समीप गैस टैकर में तेज आवाज हुआ. इसके बाद टैंकर कुछ दूर जाकर रुक गया और उसमें आग लग गई.

By RajeshKumar Ojha | April 13, 2025 3:08 PM
an image

National Highway दिल्ली से कोलकाता को जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 19 जीटी रोड पर कुदरा थाना क्षेत्र के कर्मा गांव के समीप रविवार को एक गैस टैंकर में आग लग गई. जिसके कारण चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों तरफ के वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया.

कर्मा गांव के समीप गैस टैंकर में लगी आग

इस घटना की सूचना पर पहुंची दमकल की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मोहनिया से सासाराम के तरफ एक गैस टैंकर जा रही थी. कर्मा गांव के समीप गैस टैंकर में तेज आवाज हुआ. इसके बाद टैंकर कुछ दूर जाकर रुक गया और उसमें आग लग गई.

टैंकर में आग लगा देख आस पास गुजर रहे वाहन चालक अपनी गाड़ी को छोड़कर भागने लगे. आस पास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना थाने को दी . सूचना पर पहुंची कुदरत थाने की पुलिस ने पहले दोनों तरफ के वाहनों को काफी दूर ही रोक दिया और फिर दमकल वाहन के मदद से आग बुझाने का प्रयास किया.

दमकल कर्मी आग बुझाने में लगे

काफ़ी मसक्क्त के बाद किसी तरह आग को बुझाया जा रहा है. इधर गैस टैंकर में आग लगने की सूचना पर होटल संचालक से लेकर ग्रामीण परेशान रहे कोई भी गैस टैंकर के नजदीक जाने से परहेज कर रहा था जबकि दमकल कर्मी आग बुझाने में लगे रहे.

ये भी पढ़ें.. Bihar Kisan News: किसानों की होगी डिजिटल पहचान, योजनाओं का मिलेगा सीधा लाभ

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version