मोहनिया सदर. प्रखंड मुख्यालय परिसर में विगत सात अगस्त 2024 को मंत्री सहित मनरेगा डीपीओ ने मुख्यालय परिसर में मनरेगा भवन के आसपास एक दर्जन पौधारोपण किया गया. इसमें तीन ही पौधे बचें हुए हैं. इनमें मंत्री द्वारा लगाया गया पौधा भी समाप्त हो गया. वहीं, पांच मई 2020 में तत्कालीन एसडीएम व नौ नवंबर 2020 में एसडीएम द्वारा प्रखंड मुख्यालय परिसर में अपने नाम का पौधारोपण किया गया था. लेकिन, उन पौधों को मवेशियों से बचाने में पूरी तरह विफल रहें. इसका नतीजा है कि इन लोगों के हाथों लगाये गये पौधे भी अपनी पहचान खो चुकें है. इतना ही नहीं सात विश्व पर्यावरण दिवस व पांच पृथ्वी दिवस बीत गये, लेकिन मुख्यालय परिसर में पौधारोपण नहीं किया गया. वर्ष 2019 से 2023 के बीच नगर प्रशासन की ओर से प्रखंड परिसर में एक भी पौधारोपण नहीं कराया गया था. वर्ष 2016 से 2018 के बीच परिसर में किये गये 400 पौधारोपण में से 399 पौधों को प्रशासनिक लापरवाही के कारण बकरियों ने अपना निवाला बना लिया. इसके बाद से आज तक प्रशासन की ओर से मुख्यालय परिसर में पौधारोपण नहीं कराया गया. आप सोच सकते हैं कि जब प्रशासन अपनी नाक के नीचे लगाये गये पौधों को नहीं बचा सका, तो दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर किये गये पौधारोपण और उनकी सुरक्षा तो भगवान भरोसे ही होगी.
संबंधित खबर
और खबरें