आरटीइ के तहत स्कूलों में अब 25 मार्च तक करा सकते हैं नामांकन

kaimur news. रैंडमाइजेशन पद्धति से आरटीइ (शिक्षा का अधिकार) के तहत नामांकन के लिए चयनित छात्र अब 25 मार्च तक संबंधित आवंटित विद्यालय में नामांकन करा सकेंगे. विभाग ने तीसरी बार नामांकन के लिए तिथि विस्तारित की है.

By JITENDRA KUMAR | March 19, 2025 10:01 PM
an image

भभुआ नगर. रैंडमाइजेशन पद्धति से आरटीइ (शिक्षा का अधिकार) के तहत नामांकन के लिए चयनित छात्र अब 25 मार्च तक संबंधित आवंटित विद्यालय में नामांकन करा सकेंगे. विभाग ने तीसरी बार नामांकन के लिए तिथि विस्तारित की है. शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, रैंडमाइजेशन पद्धति के माध्यम से जिले के 412 छात्रों का नामांकन विभिन्न निजी विद्यालयों में कराने के लिए चयन किया गया है. चयनित सभी 412 छात्रों के नाम और विद्यालयों के नाम के साथ सूची का प्रकाशन कर दिया गया था. लेकिन, अब तक 412 छात्रों में से मात्र 303 छात्रों ने ही आवंटित विद्यालयों में नामांकन लिया है. शेष 109 छात्रों के नामांकन के लिए तिथि बढ़ायी गयी है. गौरतलब है कि जिले के सभी निबंधित निजी विद्यालयों में आरटीइ के तहत 25 फीसदी सीटों पर गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन नामांकन होना है. इसके लिए सरकार ने केंद्रीयकृत व्यवस्था लागू की है. सीट आवंटन से लेकर नामांकन की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया गया हैं. आरटीइ के तहत प्राइवेट स्कूलों में फ्री नामांकन के लिए विभाग के ज्ञानदीप पोर्टल पर छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना था. इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान विकास कुमार डीएन ने कहा कि आरटीइ के तहत नामांकन के लिए 412 छात्रों का चयन किया गया था. इनमें से 303 छात्र-छात्राएं संबंधित निजी विद्यालयों में नामांकन ले चुके हैं. बाकी छात्रों के नामांकन के लिए तिथि बढ़ा कर 25 मार्च कर दी गयी है. 25 मार्च से पहले चयनित छात्र-छात्राएं संबंधित विद्यालयों में नामांकन करा लें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version