kaimur News : शिक्षक पांच और नामांकित बच्चे महज नौ, पर नहीं आते पढ़ने

कैमूर के कुदरा प्रखंड का अनोखा स्कूल,वर्षों से विद्यालय में 12-13 से अधिक छात्रों का हो रहा नामांकन

By PANCHDEV KUMAR | July 29, 2025 9:22 PM
an image

भभुआ नगर. जब भी स्कूलों की बात आती हैं, तो दिमाग में आता है कि बेंच से भरे क्लास, प्लेग्राउंड, छात्रों का हुजूम, नन्हे बच्चों की किलकारियां, सुबह में होने वाली प्रेयर की गुंज और विद्यालय में बजाने वाले घंटी की आवाज गर चलने वाले शिक्षक व छात्र होंगे. लेकिन, आज हम आपको बहुत ही अजीब या कहें, एक अनोखे स्कूल की जानकारी देने जा रहे हैं. जिसे जानकर आपको भी हैरानी होगी कि कैमूर जिले के कुदरा प्रखंड का एक स्कूल नदोखर प्राथमिक विद्यालय ऐसा भी है. जिसमें पांच शिक्षक तैनात हैं. लेकिन, स्कूल में एक भी छात्र छात्राएं पढ़ने के लिए नहीं आते हैं. खास बात यह है कि यह सिलसिला केवल पिछले एक-दो महीने का नहीं हैं, बल्कि कई वर्षों से यहां 12 से 13 बच्चों का ही नामांकन होता है. इसमें भी सिर्फ आधे बच्चे ही पढ़ने के लिये आते हैं. इस वर्ष अगर नामांकन के आंकड़ों पर नजर डालें, तो मात्र नौ छात्रों का ही विद्यालय में नामांकन हुआ है. लेकिन, इसके बावजूद भी पांच शिक्षकों की तैनाती इस स्कूल में की गयी है. स्कूल के टीचर भी स्कूल पहुंचते हैं और अपनी ड्यूटी पूरी कर घर वापस लौट जाते हैं. छात्र स्कूल किस कारण नहीं आ रहे हैं, ये तो सिर्फ स्कूल प्रशासन या अभिभावक ही जानते हैं. फिलहाल यह स्कूल पूरे जिले में काफी चर्चा का केंद्र बना हुआ है.

स्कूल दो मंजिला, सभी कमरे चकाचक

विद्यालय निरीक्षण के बाद रिपोर्ट से मामले का हुआ खुलासा

विभागीय आदेश के आलोक में निरीक्षण पदाधिकारी द्वारा विद्यालयों की जांच की जा रही है. इसी कड़ी के तहत निरीक्षण पदाधिकारी द्वारा कुदरा प्रखंड के नदोखर विद्यालय का निरीक्षण किया गया. इधर, विद्यालय निरीक्षण के बाद निरीक्षण पदाधिकारी द्वारा दी गयी रिपोर्ट में कहा गया है कि विगत दिनों विद्यालय की जांच के दौरान विद्यालय में केवल दो शिक्षिका उपस्थिति पायी गयीं. जबकि अन्य गुरुजी बीएलओ के कार्य को लेकर बाहर निकले हुए थे. दोनों शिक्षिका बैठकर मोबाइल देख रही थीं. निरीक्षण के दौरान पूछने पर उपस्थित शिक्षिकाओं द्वारा बताया गया कि विद्यालय में केवल नौ छात्र नामांकित हैं. लेकिन, प्रतिदिन विद्यालय पढ़ने के लिए नहीं आते हैं. बताया गया अभिभावकों से भी संपर्क करने पर छात्र विद्यालय नहीं आते हैं.

क्या कहते हैं अधिकारी

राजन कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version