kaimur News : छात्रों के नामांकन के लिए निकली गयी ऑनलाइन लॉटरी
कल्याण विभाग से संचालित सात आवासीय विद्यालयों में खाली रह गयीं थी सीटें, चयनित वर्ग दो से 5वीं के छात्रों का विद्यालय में होगा नामांकन
By PANCHDEV KUMAR | July 22, 2025 9:04 PM
भभुआ नगर. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग से संचालित जिले के सात आवासीय विद्यालयों में नामांकन से वंचित व छीजन से नामांकन के लिए सीटें खाली रह गयी थीं. इसके बाद कक्षा 2,3,4 व 5वीं में छात्रों के नामांकन के लिए मंगलवार को शहर के लिच्छवी भवन में ऑनलाइन लॉटरी निकाली गयी. लॉटरी कार्यक्रम को पूरी तरह से पारदर्शी रखने के लिए पटना से भी लाइव कार्यक्रम देखा जा रहा था. सभी छात्र व अभिभावक भी ऑनलाइन प्रक्रिया को लाइव देख सकें, इसके लिए पूरी व्यवस्था की गयी थी़ ताकि नामांकन में कोई गड़बड़ी न हो और नामांकन की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शित तरीके से संपन्न हो सके.
कल्याण विभाग से जिले में नौ आवासीय विद्यालय हैं संचालित
कल्याण विभाग से जिले में नौ आवासीय विद्यालय संचालित हैं. इनमें अधौरा प्रखंड में देवरी, कोल्हुआ, बड़गांव खुर्द, आथन व सडकी, चैनपुर प्रखंड में सेमरा व तो भभुआ एवं कुदरा में एक एक विद्यालय संचालित होते हैं. हालांकि, राज्य भर में 80 आवासीय विद्यालय संचालित होते हैं, जबकि 13 नये आवासीय विद्यालय प्रस्तावित हैं. कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय के बच्चे नामांकन ले सकते हैं.
भोजन से लेकर आवास तक की मिलती है सुविधा
इन विद्यालय में नामांकन के लिए निकाली गयी लॉटरी
डॉ भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय, कोल्हूआ
डॉ भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय, सेमरा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .