शहर में खुले नाले दे रहे दुर्घटना को दावत, हादसे की आशंका

KAIMUR NEWS.शहर में लगातार हो रही बारिश से खुले व क्षतिग्रस्त नालियों से गंदा पानी बह रहा है. गंदगी सड़क पर आ जा रही है. इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

By Vikash Kumar | July 7, 2025 8:56 PM
an image

नाले से गंदा पानी और कचरा सड़क पर बह रहा है

बच्चे-बुजुर्ग व महिलाओं को आवागमन में हो रही अधिक परेशानी

दुर्गंध व जलजमाव से संक्रामक रोग का सता रहा है डर

भभुआ सदर.

शहर में लगातार हो रही बारिश से खुले व क्षतिग्रस्त नालियों से गंदा पानी बह रहा है. गंदगी सड़क पर आ जा रही है. इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खासकर शहर के वार्ड संख्या सात, जेपी चौक से हवाई अड्डा तक जाने वाले देवी मंदिर सड़क में कई स्थानों पर काफी दिनों से खुले पड़े नाले लोगों के लिए खतरनाक हो गये हैं. खासकर बच्चे-बुजुर्ग और महिलाओं को अधिक परेशानी हो रही है. खुले नाला से निकलने वाली दुर्गंध व गंदगी से आसपास के दुकानदारों व आम लोगों का भी जीना मुश्किल हो गया है. वहीं गंदगी के कारण संक्रामक रोगों का खतरा भी बढ़ गया है. ऐसे में लोगों का कहना है कि बार-बार नप प्रशासन से नाला पर ढक्कन लगवाने की गुहार लगायी. लेकिन, अब तक नगर पर्षद प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. इधर, नाले खुले रहने से बरसात जनित मलेरिया, डेंगू मच्छर पनप रहे हैं, जिससे खतरनाक बीमारी का भी खतरा मंडरा रहा है.इधर, नगर पर्षद की ओर से शहर में नाला से जल निकासी का कार्य कराया जा रहा है .लेकिन, उड़ाही के बाद नाले व नालियों से निकले कचरे को नालियों से निकालकर सड़क किनारे रख दिया जा रहा है. जिससे वह वापस से बहकर नाली में ही चल जा रहा है.इससे नाला पुनः जाम हो जा रहा है और नाला जाम रहने से जल निकासी की समस्या उत्पन्न होती है. जल निकासी नहीं होने से नाले का गंदा पानी सड़क पर आ जा रहा है. जिससे सड़क से होकर आना-जाना भी मुश्किल हो जाता है. आसपास के लोगों ने बताया कि खुला नाला होने के कारण अब तक कई लोग व मवेशी रात के अंधेरे में गिर चुके हैं. जिससे कई राहगीर भी गिर कर घायल हो गये हैं .उधर देवी जी रोड में भी कई स्थानों पर नाले खुले पड़े हैं. यहां भी बरसात के दिनों में काफी परेशानी होती है. स्थानीय लोगों ने नगर परिषद प्रशासन से खुले नाला के ऊपर ढ़क्कन लगाने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version