सक्षमता थ्री के लिए दिये आवेदन का सात मार्च से पहले जांच करा लें विशिष्ट शिक्षक

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक ने डीपीओ को जारी किया आदेश, सात मार्च के बाद पोर्टल हो जायेगा बंद

By PANCHDEV KUMAR | April 2, 2025 9:20 PM
an image

भभुआ नगर. साक्षमता परीक्षा थ्री के लिए विशिष्ट शिक्षक अभ्यर्थियों द्वारा भरे गये आवेदनों का ऑनलाइन सत्यापन किया जायेगा. अभ्यर्थियों के आवेदन का ऑनलाइन सत्यापन करने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक ने सात अप्रैल तक अंतिम तिथि निर्धारित करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को अल्टीमेटम दिया है. इसमें कहा गया है कि आगामी 7 अप्रैल से पहले आवेदनों का ऑनलाइन सत्यापन कर लें, नहीं तो पोर्टल को बंद कर दिया जायेगा. साथ हीं जारी निर्देश में कहा है कि विगत एक अप्रैल को आवेदनों के सत्यापन की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान मामला सामने आया कि कैमूर जिले से टोटल 661 शिक्षकों ने आवेदन किया है, जिसमें से 571 आवेदनों को स्वीकृत किया गया है. 21 आवेदनों को अस्वीकृत किया गया है, जबकि 69 आवेदन पेंडिंग हैं. गौरतलब है कि बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली के आलोक में स्थानीय निकाय शिक्षक हेतु साक्षमता परीक्षा तृतीय में अभ्यर्थियों द्वारा भरे गये आवेदन का सत्यापन किया जा रहा है, लेकिन समीक्षा के दौरान प्राप्त आंकड़ों से पाया गया कि सत्यापन का कार्य संतोष जनक नहीं है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version