जिले के लोगों पर चार अरब 87 करोड़ 36 लाख रुपये का राजस्व बकाया

KAIMUR NEWS.बैंकिंग, विद्युत, योजना वाणिज्य कर, विधिक, खनन राजस्व, निबंधन उत्पाद परिवहन सहित अन्य कई विभागों का जिले के लोगों पर अरबों रुपये बकाया है. फिर भी लोग राशि जमा करने में दिलचस्पी नहीं दिख रहे हैं.

By VIKASH KUMAR | July 14, 2025 4:56 PM
an image

बैंकिंग, विद्युत, योजना, वाणिज्य कर, विविध, खनन राजस्व निबंधन, उत्पादन आदि मामलों में राजस्व है बकाया

17 हजार 487 केस हैं दर्ज, चल रही है सुनवाई

प्रतिनिधि, भभुआ नगर.

बैंकिंग, विद्युत, योजना वाणिज्य कर, विधिक, खनन राजस्व, निबंधन उत्पाद परिवहन सहित अन्य कई विभागों का जिले के लोगों पर अरबों रुपये बकाया है. फिर भी लोग राशि जमा करने में दिलचस्पी नहीं दिख रहे हैं. हालांकि, सरकार का राजस्व हड़पने वाले लोगों पर सर्टिफिकेट केस के साथ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया जा रहा है. इसके बावजूद लोग राजस्व जमा करने में कोई रूचि नहीं ले रहे हैं. इधर, अगर आंकड़े पर नजर डालें तो जिले के 26 विभागों के लगभग 4 अरब 87 करोड़ 36 लाख राजस्व बकाया है. वहीं राजस्व जमा नहीं करने वाले जिले में 17 हजार 487 लोगों पर केस दर्ज किया गया है. केस दर्ज करने के बाद वादों की सुनवाई चल रही है. वहीं सर्टिफिकेट केस के दौरान उपस्थित नहीं होने पर वारंट जारी करते हुए गिरफ्तारी भी की जा रही है. इसके बावजूद भी राजस्व जमा करने में लोग दिलचस्पी नहीं दिख रहे हैं. जिसके कारण सरकार का राजस्व प्राप्त नहीं हो रहा है.

5000 लोगों पर जारी है गिरफ्तारी वारंट

पिछले माह तक 2 करोड़ 2 लाख 51 हजार की हुई है वसूली

राजस्व जमा नहीं करने वाले लोगों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिसके चलते विभाग ने पिछले महीने दो करोड़ दो लाख 51 हजार की राजस्व की वसूली की है. वहीं विगत महीने में 107 मामलों का निष्पादन किया गया.

2640 लोगों पर जारी किया है गिरफ्तारी वारंट

है

सबसे ज्यादा बैंक व डीआरसीसी के रुपये हैं बाकी

जिले के विभिन्न विभागों में सरकार का चार अरब 87 करोड़ 36 लाख रुपये बकाया है. जिसमें सबसे ज्यादा बैंक का 22 करोड़ 40 लाख 99 हजार रुपये बकाया है. 14, 385 वाद भी लोगों पर दायर है. इसी तरह जिला निबंधन सब परामर्श केंद्र का 754 वार्ड दायर है. इसके बाद अन्य विद्युत पर 367, योजना विभाग का 38, वाणिज्य कर का 48, विविध का 23, खनन का 813 सहित विभिन्न विभागों का राजस्व बकाया है.

नीलम शाखा से विभाग को भेजी गयी मासिक रिपोर्ट से हुआ खुलासा

बकाया राशि की रिकवरी के लिए लगातार समीक्षा की जा रही है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version