मनरेगा कार्यालय में सांप आ जाने से कर्मचारियों में मचा हड़कंप

मनरेगा कार्यालय भवन में सोमवार को अचानक एक जहरीले सांप के आ जाने से कार्यालय में काम कर रहे कर्मचारी व अधिकारी से लेकर आये ग्रामीणों में अफरातफरी मच गयी

By VIKASH KUMAR | June 16, 2025 3:50 PM
feature

अधौरा. प्रखंड कार्यालय के पीछे मनरेगा कार्यालय भवन में सोमवार को अचानक एक जहरीले सांप के आ जाने से कार्यालय में काम कर रहे कर्मचारी व अधिकारी से लेकर आये ग्रामीणों में अफरातफरी मच गयी. मामला यह था कि कार्यालय के अगल-बगल झाड़ियां उगी हैं, जिसके कारण सांप, बिच्छु व अन्य जहरीले जीव कभी भी वर्षा होने से झाड़ियों से बाहर निकलने लगते हैं, जैसे ही कार्यालय के बरामदे में लगायी गयी एक बाइक में लिपटा हुआ देखा तो लोग सहम गये और सांप को बाहर भगाने को लेकर काफी भीड़ जुट गयी, जिसका परिणाम हुआ कि सांप बाहर न जाकर कार्यालय के अंदर चला गया. इससे काम कर रहे कर्मचारी सांप को देखकर इधर अधर भागने लगे और कार्यालय से बाहर आ गये. खबर लिखे जाने तक सांप अंदर ही दस्तावेज में कहीं जाकर छिप गया, जिसे निकालने के लिए प्रयास जारी था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version