Kaimur News: ऑपरेटरों की हड़ताल से पेंशनधारी हो रहे परेशान

जानकारी के अभाव में प्रखंड कार्यालय का काट रहे चक्कर लोग

By PANCHDEV KUMAR | July 26, 2025 8:58 PM
an image

भभुआ शहर. प्रखंड कार्यालय में कार्यरत बेल्ट्रॉन डाटा ऑपरेटरों के हड़ताल पर चले जाने से पेंशनधारियों की परेशानी बढ़ गयी है. वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन व दिव्यांग पेंशन से जुड़े सैकड़ों लाभुक आधार सत्यापन व अन्य जरूरी कार्यों के लिए पिछले कई दिनों से प्रखंड कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं. लेकिन, काम नहीं हो पाने के कारण मायूस होकर लौटना पड़ रहा है. जानकारी के अभाव में सुबह से ही वृद्ध, महिलाएं व दिव्यांगजन पेंशन से जुड़ी समस्याओं को लेकर कार्यालय पहुंचते हैं. लेकिन, उन्हें यह कहकर लौटा दिया जाता है कि डाटा ऑपरेटर हड़ताल पर हैं. काम संभव नहीं है. इससे पेंशनधारियों में नाराजगी और चिंता दोनों बढ़ रही है. कुछ बुजुर्गों ने बताया कि वह दूर गांव से पैदल या किराया खर्च कर यहां आते हैं. लेकिन, हर बार उन्हें निराशा ही हाथ लग रही है. इधर, डाटा ऑपरेटर अपनी सेवा स्थायी करने, वेतन में वृद्धि और अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इस वजह से प्रखंडस्तर पर संचालित अधिकतर योजनाओं का कार्य प्रभावित हो गया है. वहीं, इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि डाटा ऑपरेटर हड़ताल पर हैं. इससे पेंशनधारियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. समाधान के लिए प्रयास किया जा रहा हैं. दरअसल बिहार सरकार के द्वारा हाल ही में सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि में वृद्धि किये जाने की घोषणा से पेंशनधारियों में खुशी की लहर है. लाभार्थियों का पेंशन 400 से बढ़ाकर 1100 कर दिया गया है. इससे गरीब व्यक्ति जनों व अन्य पेंशनधारियों में उत्सव का महौल है. लेकिन डाटा ऑपरेटरों की हड़ताल पर रहने से पेंशनधारियों की परेशानी बढ़ गयी है. = कहते हैं पेंशनधारी

पेंशन की राशि बढ़ने से खुशी है. कुछ कागजात गड़बड़ हुआ है. इसके लिए पैदल चलकर प्रखंड कार्यालय आये थे. लेकिन, कर्मी नहीं मिला, पहले से पता नहीं था की हड़ताल पर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version