फोटो कैप्शन- 8वार्ड नंबर चार में लगा पानी टंकी – कर्मनाशा. दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र की खजुरा पंचायत अंतर्गत सरैया गांव के वार्ड 4 व 5 में लाखों रुपये खर्च कर बनी पानी टंकी पिछले कई महीनों से शो पीस बनी हैं. दोनों वार्ड की टंकियां से पानी की सप्लाई ज्यादातर घरों में नहीं हो रही हैं. इससे ग्रामीणों को पेयजल की समस्याओं से रूबरू होना पड़ रहा है. दरअसल, सरैया गांव के वार्ड चार व पांच में लाखों रुपये खर्च कर सरकार द्वारा ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पानी टंकी का निर्माण कराया गया है. उस समय पानी टंकी लगायी गयी. शुरुआती दौर में ज्यादातर घरों में पानी की सप्लाइ हो रही थी. लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, अब ज्यादातर घरों में पानी की सप्लाइ बंद हो गयी है. ग्रामीणों का कहना है कि जगह-जगह सप्लाइ पाइप जाम हो गया है. इससें दोनों वार्ड में ज्यादातर घरों में पानी की सप्लाइ नहीं हो पा रही है. घरों में लगे नल शोपीस बन गये हैं. सरैया गांव निवासी कलामुद्दीन हाशमी ने बताया कि पानी टंकी लगने के बाद ज्यादातर लोग पानी टंकी की सप्लाई पर निर्भर हो गये थे. लेकिन, इधर काफी दिनों से पानी टंकी से पानी का सप्लाइ नहीं हो रही है, जिससे लोग पेयजल के लिए परेशान हो रहे हैं. ग्रामीणों ने विभाग से जल्द से जल्द सरैयां गांव के चार व पांच वार्ड में लगी टंकी से पानी की सप्लाइ शुरू करने की मांग की है. ..पानी टंकी से ज्यादातर घरों में नहीं हो रही पानी की सप्लाइ
संबंधित खबर
और खबरें