चैनपुर. शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है. युवती के परिजनों द्वारा शादी करने की मांग करने पर युवक के परिजनों द्वारा अब दहेज की मांग की जा रही है और दहेज नहीं देने पर शादी से इनकार किया जा रहा है. इसके बाद युवती चैनपुर थाना पहुंची, जहां उसके द्वारा युवक व युवक के परिजनों के विरुद्ध आवेदन देते हुए कार्रवाई की मांग की गयी. युवती ने आवेदन में बताया है कि वह चैनपुर थाना क्षेत्र के मझुई गांव के एक युवक दिनेश कुमार मेहता से लगभग एक वर्ष से प्रेम करती थी. वह वाराणसी के सुभाष चंद्र मौर्य के मकान में किराया पर रहती थी और वहीं रहकर नर्सिंग की प्रैक्टिस करती थी. युवती ने बताया कि इस साल के तीन फरवरी को दिनेश कुमार मेहता बनारस उनके मकान पर आया और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध उसके द्वारा बनाया गया और उसके बाद उसे घुमाने के लिए उसे आगरा व मथुरा भी ले गया. युवती ने बताया कि जब उसके पिताजी शादी की बात करने के लिए दिनेश कुमार मेहता के घर पर गये, तो उसके पिता मदन कुमार मेहता, माता लक्ष्मीना देवी, भाई मनीष, नीतीश सहित परिवार के अन्य सदस्य शादी के लिए आठ लाख रुपये की मांग करने लगे. पैसा नहीं देने पर उन लोगों द्वारा शादी से इनकार करने की बात कही गयी. युवती ने आवेदन में बताया उसने महिला आयोग में भी आवेदन दिया है. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि युवती के दिये आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. …आठ लाख रुपये नहीं देने पर शादी से किया जा रहा इंकार युवती ने युवक व उसके परिजनों के विरुद्ध दर्ज करायी प्राथमिकी
संबंधित खबर
और खबरें