दूसरे दिन फुटबॉल व वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

KAIMUR NEWS.उच्च विद्यालय जहानाबाद में चल रहे मशाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोमवार को कुल 15 संकुलों से आये फुटबॉल और वॉलीबॉल की टीमों के बीच मैच खेला गया. 14 वर्ष से कम आयु वर्ग में फुटबॉल की प्रतियोगिताएं हुईं

By Vikash Kumar | July 7, 2025 7:31 PM
an image

कुदरा.

उच्च विद्यालय जहानाबाद में चल रहे मशाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोमवार को कुल 15 संकुलों से आये फुटबॉल और वॉलीबॉल की टीमों के बीच मैच खेला गया. 14 वर्ष से कम आयु वर्ग में फुटबॉल की प्रतियोगिताएं हुईं, जबकि 16 वर्ष से कम आयु वर्ग में फुटबॉल और वॉलीबॉल दोनों प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. बता दें कि 5 जुलाई को प्रखंड स्तरीय मशाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया, जिसमें प्रथम दिवस एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं हुईं, जिसका परिणाम इस प्रकार रहा. 14 वर्ष से कम आयु वर्ग में बालिका वर्ग में लंबी कूद में लक्ष्मीना कुमारी, 60 मीटर दौड़ में राधिका कुमारी, 600 मीटर दौड़ में अंजली कुमारी, लंबी कूद में तबस्सुम खातून, क्रिकेट बॉल थ्रो में रौनक कुमारी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. वहीं बालक वर्ग में 60 मीटर दौड़ में आशीष कुमार, 600 मीटर दौड़ में राजन कुमार, लंबी कूद में अजहर अंसारी, क्रिकेट बॉल थ्रो में राकेश कुमार को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. जबकि 16 वर्ष से कम आयु वर्ग में बालकों में 100 मीटर दौड़ में अमित कुमार को , लंबी कूद में अमरजीत कुमार को , क्रिकेट बॉल थ्रो में रितेश कुमार को और 800 मीटर दौड़ में सरफराज खलीफा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. वहीं बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में मधु कुमारी लंबी कूद में, लक्ष्मीना कुमारी क्रिकेट बॉल थ्रो में संतोषी कुमारी और 800 मीटर दौड़ में नंदनी कुमारी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. संकुल संसाधन केंद्र प्लस टू उच्च विद्यालय जहानाबाद के समन्वयक सह संचालक अरुण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि फुटबॉल प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में प्रमोद कुमार पासवान, इम्तियाज अंसारी और तौफीक खान रहे. जबकि वॉलीबॉल प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में मनोज कुमार दुबे व शिवानंद सिंह रहे. कार्यक्रम के आयोजक मंडल के सदस्य राम प्रकाश साह और राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कल प्रतियोगिता का अंतिम दिन है. कल बालक – बालिका दोनों वर्गों में कबड्डी व साइकलिंग की प्रतियोगिताएं होंगी. प्रत्येक स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कृत भी किया जायेगा.
संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version