Bihar Elections 2025: SIR पर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, बोले- मतदाता सूची में जितने नाम रह जाएंगे, उतने ही…

Bihar Elections 2025: जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर सोमवार को कैमूर पहुंचे और मतदाता सूची से नाम कटने को लेकर भाजपा-जदयू पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गरीबों, वंचितों और प्रवासी मजदूरों से डरकर सरकार नाम हटा रही है. लेकिन जितने वोटर बचेंगे, वे बदलाव के लिए काफी होंगे.

By Paritosh Shahi | August 4, 2025 7:05 PM
an image

Bihar Elections 2025: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर सोमवार को कैमूर पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद जिनके नाम काटे जाएंगे और जितने बच जाएंगे, वही लोग भाजपा, जदयू और राजद को हटाने के लिए काफी हैं.

उन्होंने मीडिया से बातचीत में एसआईआर के मुद्दे पर कहा, “हम लोग पहले ही कह चुके हैं कि जिन लोगों का नाम काटा जा रहा है, वह कहीं न कहीं भाजपा और जदयू, जो सत्ताधारी दल हैं, उनको डर दिखा रहा है. इनको मालूम है कि समाज में जो गरीब और वंचित हैं, जो व्यवस्था से सताए गए हैं, जो प्रवासी मजदूर हैं, ऐसे लोग व्यवस्था से नाराज हैं. इसलिए सरकार डरी हुई है. उन्हें मालूम है कि अगर ये लोग वोट करेंगे तो हारेंगे, इसलिए इनका नाम काटा जा रहा है.”

सारे लोग वोट दे पाएंगे

प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि हम लोगों का ऐसा मानना है कि अंत में चुनाव आते-आते करीब-करीब सारे लोग वोट दे पाएंगे, क्योंकि चुनाव आयोग को नागरिकता तय करने का अधिकार नहीं है. अंत में सभी लोग अपने आधार कार्ड पर अपना वोट कर पाएंगे.

उन्होंने कहा, “मान लीजिए गलती से कुछ नाम कट भी गए तो मैं आपको बता रहा हूं, जितने लोगों का नाम होगा, उतने ही लोग भाजपा, जदयू और राजद को हटाने के लिए काफी हैं. उसके लिए कोई चिंता की बात नहीं है, इनका जाना तय है.”

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

बीजेपी और राजद के बीच नूरा-कुश्ती

प्रशांत किशोर ने राजद नेता तेजस्वी यादव के दो वोटर कार्ड होने को लेकर कहा कि यह भाजपा और तेजस्वी यादव के बीच नूरा-कुश्ती है. इससे बिहार की जनता को कोई मतलब नहीं है. बिहार की जनता को इससे मतलब है कि प्रदेश में शिक्षा और रोजगार की स्थिति सुधरे. तेजस्वी यादव के पास एक कार्ड है या दो कार्ड, यह चुनाव आयोग और तेजस्वी यादव के बीच का मामला है, वह जांच करें.

इसे भी पढ़ें: विदेश में रहने वाले बिहारी भी अब कर सकेंगे मतदान, जानिए प्रोसेस

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version