आज से चार जून तक जगजीवन स्टेडियम में होमगार्ड अभ्यर्थियों का होगा फिजिकल टेस्ट

241 पद के लिए 19338 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन, अभ्यर्थियों को मोबाइल फोन के साथ अंदर जाने की नहीं होगी अनुमति

By PANCHDEV KUMAR | May 14, 2025 9:31 PM
feature

भभुआ नगर. होमगार्ड पद के लिए आयोजित होने वाले फिजिकल टेस्ट यानी शारीरिक दक्षता परीक्षा की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. गुरुवार से शहर के जगजीवन स्टेडियम में अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट प्रारंभ हो जायेगा. फिजिकल टेस्ट 15 मई से प्रारंभ होकर 04 जून तक आयोजित होगा. जिनमें पुरुष अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट गुरुवार से 1 जून तक होगा. वहीं, 02 जून से 04 जून तक महिला अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट लिया जायेगा. इधर कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में होमगार्ड पद के लिए 241 सीट निर्धारित हैं. निर्धारित 241 सीट के विरुद्ध 19838 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इसमें पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या 16386, तो महिला अभ्यर्थियों की संख्या 3451 है. इसके साथ ही एक ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी ने भी आवेदन किया गया है.

चार चरणों में मिलेगा प्रवेश

होमगार्ड फिजिकल परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को चार चरणों में प्रवेश मिलेगा. प्रथम चरण सुबह 4:00 से, दूसरा चरण 4:30 बजे से, तीसरा चरण 5:00 बजे व चौथे चरण में 5:30 बजे से अभ्यर्थियों को प्रवेश मिलेगा. प्रवेश के दौरान अभ्यर्थियों को अपने साथ सरकार की ओर से जारी फोटो युक्त पहचान पत्र साथ लाना होगा. जैसे आधार कार्ड ड्राइवरी लाइसेंस पैन कार्ड इत्यादि.

एक अभ्यर्थी से पूरी फिजिकल परीक्षा के दौरान पांच बार ली जायेगी बायोमेट्रिक

छह मिनट में दौड़ना होगा अभ्यर्थियों को 1600 मीटर:

तीसरी आंख से अभ्यर्थियों के फिजिकल टेस्ट की होगी निगरानी

सभी जगहों पर तैनात रहेंगे दंडाधिकारी व जवान

ओआरएस का घोल साथ लेकर आयेंगे अभ्यर्थी

क्या कहते हैं अधिकारी

होमगार्ड फिजिकल टेस्ट परीक्षा के आयोजन को लेकर सभी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है. गुरुवार से 04 जून तक फिजिकल टेस्ट आयोजित होगा. अभ्यर्थियों को चार चरण में प्रवेश दिया जायेगा. निर्धारित समय पर रोल नंबर के अनुसार अभ्यर्थी समय से प्रवेश लेना सुनिश्चित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version