1990 में लालू प्रसाद का उदय नहीं हुआ होता, तो आज दाढ़ी बनाने वाले की बेटी भाषण नहीं देती : उर्मिला ठाकुर

तीन मई को पटना में होने वाली अतिपिछड़ा जगाओ, तेजस्वी सरकार बनाओ रैली की तैयारी

By PANCHDEV KUMAR | April 23, 2025 10:40 PM
feature

रामगढ़़

तीन मई को पटना के मिलर हाइस्कूल मैदान में राजद पार्टी के तत्वावधान में होने वाली अतिपिछड़ा जगाओ, तेजस्वी सरकार बनाओ रैली में भारी संख्या में पहुंचने को लेकर बुधवार की दोपहर अतिपिछड़ा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमएलसी उर्मिला ठाकुर ने कहा 1990 में बाबू लालू प्रसाद यादव का उदय नहीं होता, तो हम जैसी पांच किलो अनाज पर गांव में घूम कर दाढ़ी बनाने वाले की बेटी आज कुर्ता पहनकर आपलोगों के बीच समाज के उत्थान व अपने हक के लिए मंच से भाषण नहीं देती. आज की सरकार 90 के दशक में चलने वाली गरीबों की सरकार को जंगल राज कह रही है, जबकि आज राक्षस राज की सरकार चल रही है. बिहार में हर जगह लूट हत्या डकैती जैसे अपराध हो रहे हैं. जिसे रोक पाने में प्रशासन पूरी तरह फेल है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version