kaimur News : अंतरराष्ट्रीय टाइगर : कैमूर के मुख्य जंगल को टाइगर रिजर्व घोषित करने के लिए केंद्र को भेजा गया प्रस्ताव

अंतरराष्ट्रीय टाइगर डे पर विजेता बच्चों को किया गया सम्मानित

By PANCHDEV KUMAR | July 29, 2025 9:14 PM
an image

पटना. संजय गांधी जैविक उद्यान(पटना जू) में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विभाग के मंत्री डॉ सुनील कुमार, विभाग की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हरा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक प्रभात कुमार गुप्ता, पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण के निदेशक अभय कुमार और अपर मुख्य वन संरक्षक सुरेंद्र सिंह ने जू के बाघ एनक्लोजर का निरीक्षण किया. मुख्य कार्यक्रम का आयोजन थ्रीडी थिएटर में किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में पीपीटी के जरिये पूरे देश के बाघों की स्थिति और जू में बाघ से जुड़ी जानकारी दी गयी. निदेशक पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण ने वन संरक्षण अभय कुमार ने कहा कि बाघ हमारे पारिस्थितिकी तंत्र के बेहद महत्वपूर्ण है और इस दिशा में विभाग हर संभव कोशिश कर रहा है. मंत्री डॉ सुनील कुमार ने कहा कि कैमूर के मुख्य जंगल को टाइगर रिजर्व घोषित करने के लिए भारत सरकार को प्रस्ताव विभाग की ओर से भेजा गया है. उम्मीद है इस प्रस्ताव जल्द स्वीकृति मिलने पर एक और टाइगर रिजर्व बिहार में होगा. उन्होंने कहा कि विभाग का दायित्व है कि मनुष्य के साथ वन्य जीवों का भी संरक्षण जरूरी है. बाघ हमारे साहस और शक्ति का प्रतीक है. विभाग जबतक विभिन्न जीवों को संरक्षित नहीं करेंगे तब तक पर्यावरण संरक्षित नहीं होगा. जलवायु परिवर्तन से बचना है तो पौधों के लगाना के साथ प्रकृति में पाये जाने वाले विभिन्न जीवों को संरक्षित करना है. पिछले कुछ सालों में बाघों के संरक्षण में विभाग ने काम किया है जिसका नतीजा है कि बाघों की संख्या बढ़ी है. अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हरा ने कहा कि हमें यह पूरी कोशिश करनी चाहिए कि हम बाघों के जंगल पर अतिक्रमण नहीं करें. साथ ही बाघों को जंगल के राजा के रूप में रहने दें. मंच संचालन सोमा चक्रवर्ती ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन जू के निदेशक हेमंत पाटिल ने किया. विजेताओं को किया गया सम्मानित अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर शहर के स्कूलों में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसके अलावा क्विज का भी आयोजन किया था. मौके पर विजेता बने बच्चों को सम्मानित किया गया. बाघ दिवस पर पेंटिंग प्रतियोगिता में विभिन्न कैटेगरी में बच्चों को सम्मानित किया गया. ग्रुप ए कक्षा एक और दो के विजेता थे पहला स्थान डीपीएस रियांशी शंकर, दूसरा स्थान लोयोला हाइ स्कूल की आद्या सिंह, तीसरा स्थान संत माइकल हाइ स्कूल की आकांक्षा कुमारी और सांत्वना पुरस्कार संत केरेंस हाइ स्कूल की दीपांशी को मिला. ग्रुप बी कक्षा तीसरे से पांचवीं में पहला स्थान डीपीएस के श्लोक प्रकाश, दूसरा स्थान लोयोला हाइ स्कूल के लोकित शर्मा, तीसरा स्थान रेडिएंट इंटरनेशनल स्कूल के अहाना सिंह रही. ग्रुप सी कक्षा छठी से आठवीं तक में पहला स्थान संत केरेंस स्कूल के हर्ष ठाकुर, दूसरा स्थान लोयोला हाइ स्कूल अमुक्ता प्रियदर्शिनी,तीसरा स्थान यदीम हैदर और सांत्वना पुरस्कार वेदिका शर्मा को मिला. ग्रुप डी कक्षा नौवीं से बारहवीं तक में पहला स्थान लोयोला हाइ स्कूल उत्पल कांत, दूसरा स्थान संत माइकल हाइ स्कूल के कुशाग्र रवि, तीसरा स्थान लोयोला हाइ स्कूल के शम्स अली और सांत्वना पुरस्कार पटना कॉलेजिएट स्कूल के अभिनारायण सिंह को मिला. क्विज में पहला स्थान लोयोला हाइस स्कूल, दूसरा स्थान डॉन बॉस्को एकेडमी, तीसरा स्थान डीपीएस और सांत्वना पुरस्कार संत माइकल हाइस स्कूल रहा. पर पूर्व में हुए स्नेक डे पर आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version