जमा खान के काफिले में शामिल गाड़ी पर लगा जदयू का झंडा नोचा

विभिन्न संगठनों ने वक्फ संसोधन बिल के खिलाफ प्रदर्शन

By PANCHDEV KUMAR | April 22, 2025 10:02 PM
feature

भभुआ. मंगलवार को भभुआ शहर में केंद्र सरकार द्वारा लाया गया वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ प्रदर्शन रैली निकाली गयी. यह प्रदर्शन रैली जब भभुआ के मुख्य सड़क से होकर गुजर रहा थी. इस दौरान बिहार सरकार की अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान का काफिला उस जाम में फंस गया. वहीं, मंत्री जमा खान की गाड़ी को देख प्रदर्शन कर रहे लोग और आक्रोशित हो गये और उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे. लोगों को आक्रोशित होते देख उनके सुरक्षा बल गाड़ी को सुरक्षित निकालने का प्रयास करने लगे. इसी दरमियान उनके काफिले में शामिल एक गाड़ी पर लगे जदयू के झंडे को प्रदर्शनकारियों द्वारा नोच लिया गया. इस दरमियान जमा खान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. वफ्फ बोर्ड बिल के संसोधन के विरोध में चल रहे विरोध मार्च के बीच में ही शहर के समाहरणालय पथ पर पुराने मुंडेश्वरी सिनेमा हाल के पास बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खां भी अपने वाहनों के काफिले के साथ विरोध मार्च के जाम में फंस गये. इधर, मंत्री की गाड़ी देखते ही प्रदशनकारियों में आक्रोश बढ़ गया. मंत्री और उनके पार्टी के खिलाफ आक्रोशित नारे लगाये जाने लगे. मंत्री के पीछे के वाहनों में लगे जदयू के झंडे भी प्रदशनकारियों द्वारा नोच लिये गये. इधर, जाम और प्रदर्शनकारियों को आक्रोश को देखते हुए मंत्री के बाॅडीगार्डों ने मोर्चा संभालते हुए किसी तरह मंत्री के गाड़ी और उनके काफिले को जाम से बाहर निकलवाया. इसके बावजूद इसके लोग मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. प्रदर्शन करने वालों में मो हनीफ खां, इमतियाज अंसारी, एजाज अंसारी, सफिक खां, बाबू खां, मुकेश कुमार, जमिल खां, फैसल खां, अलि हसन आदि शामिल थे.

समाहरणालय पर भी प्रदर्शन करते हुए डीएम के माध्यम से सरकार को दिया गया आवेदन

विरोध मार्च के दौरान जाम में फंसे स्कूली बच्चों सहित छटपटाते रहे लोग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version