देह व्यापार की सूचना पर एसडीपीओ के नेतृत्व व मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में हुई कार्रवाई शहर के सोनहन बस पड़ाव के पास स्थित है खाना खजाना रेस्टोरेंट, चार कर्मी हिरासत में प्रतिनिधि, भभुआ कार्यालय शहर में पूरब मुहल्ले के निकट सोनहन बस पड़ाव के पास खाना खजाना रेस्टोरेंट में बुधवार को पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान लड़का-लड़की के साथ आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया. भभुआ के नये एसडीपीओ उमेश कुमार के नेतृत्व और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में हुई इस कार्रवाई में रेस्टोरेंट के चार कर्मचारी हिरासत में लिये गये. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि उक्त रेस्टोरेंट में अनैतिक कार्य और देह व्यापार का धंधा किया जा रहा है. इस पर रेस्टोरेंट में छापेमारी की गयी. इस दौरान लड़का-लड़की के साथ कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ. रेस्टोरेंट के साथ खाना खजाना के मैरेज हॉल में भी छापेमारी की गयी. पकड़ाये लड़का-लड़की और रेस्टोरेंट के कर्मियों से पूछताछ की जा रही है. रेस्टोरेंट व मैरेज हाॅल की सभी दृष्टिकोण से जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें