बारिश व ठंडी हवा से मौसम हुआ सुहाना, गर्मी से मिली राहत

मौसम से लोगों को चिलचिलाती गर्मी व उमस भरी गर्मी से मिली राहत

By VIKASH KUMAR | July 27, 2025 6:24 PM
an image

भभुआ शहर.

जिले में रविवार की दोपहर दो बजे अचानक बदले मौसम से लोगों को चिलचिलाती गर्मी व उमस से बड़ी राहत मिली. दोपहर बाद आसमान में काले बादल छा गये. इसके कुछ ही देर बाद तेज हवा के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गयी़ मौसम के इस बदले रुख से तापमान में गिरावट आयी व लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है़ पिछले कई दिनों से जिले में भीषण गर्मी व उमस से लोग परेशान थे़ लेकिन, शनिवार को मौसम ने करवट लिया व लोगों ने राहत की सांस ली. बारिश के दौरान तेज हवा चली व वातावरण में ताजगी महसूस की गयी़ बारिश रुकने के बाद लोगों ने घरों से बाहर निकलकर मौसम का आनंद लिया़ बच्चों ने गलियों व पार्कों में खेलते हुए बदले मौसम का लुत्फ उठाया़ वहीं, बुजुर्ग भी अपने आंगन और छतों पर मौसम का आनंद लेते नजर आये़ दुकानदारों व छोटे व्यापारियों के चेहरों पर भी खुशी दिखी, स्थानीय दुकानदार राकेश कुमार, भरत कुमार सहित अन्य लोगों ने बताया कि उमस भरी गर्मी से लोग बहुत परेशान थे़ आज बारिश होने से गर्मी से राहत मिली है, तो वहीं किसानों के लिए भी यह बारिश फायदेमंद साबित होगी.
संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version