भभुआ शहर. भभुआ प्रखंड क्षेत्र में रिक्त पड़े ग्राम पंचायत पदों के लिए उपचुनाव कराने की तैयारी शुरू कर दी गयी हैं. 2021 में हुए पंचायत चुनाव के बाद कुछ प्रतिनिधियों की मृत्यु हो जाने या किसी कारण से पद रिक्त हैं, जिसे लेकर प्रखंड क्षेत्र के बहुअन, कूड़ासन, मोकरी, सिकठी, रुईया पंचायत में पंच, सरपंच व वार्ड सदस्य के रिक्त पदों पर उपचुनाव होना है. इसके लिये तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि एक जनवरी 2025 को आधार मानकर वोटर लिस्ट तैयार किया गया है. इसके तहत 25 मार्च से 02 अप्रैल के बीच मतदाता सूची का विखंडन वार्ड वार किया गया. वहीं, 03 से 08 अप्रैल के बीच मतदाता सूची की सॉफ्ट कॉपी तैयार ली गयी और 09 अप्रैल से 15 अप्रैल तक प्रारुप तैयार कर 16 अप्रैल को सार्वजनिक कर किया गया. 16 अप्रैल से 29 अप्रैल के बीच इस पर लोगों से दावा आपत्ति लिया गया और 21 अप्रैल से 08 मई तक दावा आपत्ति का निष्पादन कर 14 मई बुधवार को पंचायत उपचुनाव के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है. इसके आधार पर उपचुनाव कराया जायेगा. साथ ही कहा कि चुनाव आयोग द्वारा पंचायत उपचुनाव की तिथि अभी नहीं घोषित की गया है, जून में होने की संभावना जतायी जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें