विधानसभा क्षेत्रवार सौंपी गयी जिम्मेदारी

कैमूर न्यूज : 31 मई को होने वाले महासम्मेलन को लेकर वैश्य समाज की हुई बैठक

By GAURI SHANKAR | April 16, 2025 9:14 PM
an image

कैमूर न्यूज : 31 मई को होने वाले महासम्मेलन को लेकर वैश्य समाज की हुई बैठक

प्रतिनिधि, भभुआ ग्रामीण.

शहर के एक पैलेस में बुधवार को कृष्णा जायसवाल की अध्यक्षता व विश्वनाथ गुप्ता के संचालन में वैश्य समाज की बैठक हुई. इसमें सर्वसम्मति से 31 मई को जिला मुख्यालय भभुआ में जिला वैश्य महासम्मेलन सह जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह कराने का निर्णय लिया गया. साथ ही अधिक-से-अधिक लोगों को महासम्मेलन में शामिल कराने के लिए प्रखंडवार दौरा कर बैठक आयोजित कर लोगों को जागरूक करने पर भी सहमति बनी. मीटिंग के आयोजक विजय चौरसिया ने बताया कि भभुआ विधानसभा के अंतर्गत पड़ने वाले प्रखंडों के दौरा करने के लिए पूर्व चेयरमैन जैनेंद्र आर्य उर्फ जोनी की अध्यक्षता में 11 सदस्यीय टीम गठित की गयी है. इस प्रकार मोहनिया विधानसभा क्षेत्र में समाजसेवी शिवजी गुप्ता की अध्यक्षता में उमाशंकर जायसवाल, गजेंद्र गुप्ता, सोहन गुप्ता, सत्येंद्र केशरी, विनोद गुप्ता, रमाकांत गुप्ता आदि का नाम शामिल हैं, जबकि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए चर्चित वैश्य नेता विनायक जायसवाल, कृष्ण कुमार जायसवाल, विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता, सुग्रीव गुप्ता, मुनेंद्र गुप्ता, श्रवण साह, सुरेश गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, संजय वर्मा, शशिकांत विश्वकर्मा इत्यादि का नाम शामिल करते हुए जिम्मेदारी दी गयी है.

सम्मानित किये जायेंगे मेधावी बच्चे

विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता ने बताया कि महासम्मेलन का मुख्य उद्देश्य कैमूर जिले के किसी एक विधानसभा क्षेत्र में वैश्य लीडर को टिकट देने के लिए पार्टियों को विचार करने के लिए मजबूर करना है. दूसरी ओर समाज के जनप्रतिनिधि व विद्या में मेधावी छात्र-छात्राओं, खिलाड़ियों, गायकों इत्यादि को सम्मानित करने से जुड़ा हुआ है. इसमें कृष्णा जायसवाल, सिंहासन प्रसाद जायसवाल, उत्तम चौरसिया, दिलीप कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version