वोटरों का नाम लिस्ट से न काटे, इसलिए गावों का करें भ्रमण
कांग्रेस जिला अध्यक्ष राधे श्याम कुशवाहा के व्यावसायिक प्रतिष्ठान डड़वा में आयोजित हुई बैठक
By VIKASH KUMAR | July 15, 2025 4:44 PM
मोहनिया शहर.
मंगलवार को कांग्रेस जिला अध्यक्ष राधे श्याम कुशवाहा के व्यावसायिक प्रतिष्ठान डड़वा में संगठन सृजन अभियान कार्यक्रम के तहत प्रखंड व पंचायत अध्यक्ष के साथ मोहनिया विधानसभा के मोहनिया प्रखंड के सभी 223 बूथों को लेकर समीक्षा बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राधेश्याम कुशवाहा व संचालन मोहनिया प्रखंड के अध्यक्ष राम प्रवेश सिंह ने किया. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने संबोधन में कहा कि इस बार मोहनिया विधानसभा में बूथों का विस्तार किया गया है़ इससे अपने सभी पंचायत अध्यक्ष सभी बूथों पर बूथ अध्यक्ष बहाल कर मजबूती से काम करें. साथ ही मतदाता पुनरीक्षण में चुनाव आयोग और सरकार की जो मंशा है, उसको ध्यान में रखते हुए अपने सभी कोर वोटरों का नाम वोटर लिस्ट से न काट जाये, इसको ध्यान में रखते हुए अपने पंचायत के सभी गावों का भ्रमण करें. साथ ही कांग्रेस पार्टी का मैनिफेस्टो लोगों तक पहुंचाने का कार्य करें. वहीं, इस अवसर पर लक्ष्मण राम, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुचित पांडेय, आफताब अंसारी, दुलारचंद राम, चितरंजन कुमार, रामावतार सिंह, रौशन पटेल, रमेश कुमार पांडेय, महेंद्र राम, राजेश राम, कमलेश कुशवाहा, कृष्ण कांत पांडेय, उदय प्रताप चौबे,देवेंद्र यादव, रामसेवक राम सहित सभी पंचायत के अध्यक्ष शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .