मोहनिया सदर. मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मोहनिया नगर इकाई द्वारा महाराणा प्रताप महाविद्यालय के प्रांगण में सम्मान समारोह आयोजित किया गया. गौरतलब है कि 20 से 23 जून तक दक्षिण बिहार प्रांत अभ्यास वर्ग सासाराम में संपन्न हुआ, जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रहे रिशु उपाध्याय को नये दायित्व के रूप में जिला का संयोजक बनाया गया. उसी के उपलक्ष्य में एबीवीपी के वर्तमान व पूर्व कार्यकर्ताओं ने सम्मान समारोह आयोजित कर नगर अध्यक्ष डॉ शंभु नाथ सिंह की अध्यक्षा व पूर्व विभाग संयोजक चंदन तिवारी के संचालन में अंगवस्त्र व मिठाई खिलाकर बधाई दी गयी. मौके पर उपस्थित पूर्व विभाग प्रमुख राकेश पांडेय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद ने हमेशा से राष्ट्र हित को सर्वोपरि मान कर काम किया है. इस समारोह में पूर्व कार्यकर्ता धीरज तिवारी, अजीत, राहुल, आलोक, मंजीत, रितेश, गोपाल, विशाल, चंद्रशेखर सहित दर्जनों अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें