Road Accident: दोस्त के साथ बाइक पर परीक्षा देने जा रहे छात्र की सड़क हादसे में मौत, दूसरा छात्र गंभीर रुप से घायल
Road Accident: कैमूर में दो छात्र बाइक पर सवार होकर अपनी इंजीनियरिंग की परीक्षा देने जा रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक छात्र की मौत हो गई.
By Harshit Kumar | May 7, 2025 8:59 PM
Road Accident: बिहार के कैमूर में आज एक भीषण सड़क हादसा हो गया. घटना भभुआ-भगवानपुर सड़क पर पलका गांव के मोड़ के पास हुई, जहां बाइक पर सवार दो छात्रों को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों छात्र गंभीर रुप से घायल हो गये. दोनों घायल छात्रों को सदर अस्पताल लाया गया , जहां एक छात्र की इलाज के दौरान ही मौत हो गई. वहीं दूसरे घायल छात्र की हालत गंभीर होने के कारण उसे सदर अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. मृतक छात्र की पहचान मोहनिया थाना क्षेत्र के दादर गांव निवासी प्रिंस कुमार के रुप में हुई है. वहीं घायल छात्र की पहचान सोनहन थाना क्षेत्र के पियां गांव निवासी रितेश कुमार के रुप में हुई है.
इंजीनियरिंग की परीक्षा देने जा रहे थे दोनों छात्र
बाइक पर सवार जिन दो छात्रों के साथ सड़क हादसा हुआ, वे शेरशाह इंजीनियरिंग कॉलेज, खरारी में प्रथम वर्ष के छात्र थे और दोनों बुधवार को इंजीनियरिंग फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा देने जा रहे थे. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.
टक्कर के बाद बाइक सवार दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े थे. थोड़ी ही देर बाद जब इंजीनियरिंग कॉलेज, भगवानपुर से थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा देकर कुछ छात्र लौट रहे थे, तब उनकी नजर घायल दोनों छात्रों पर पड़ी. जिसके बाद उन छात्रों ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया.
पुलिस कर रही है जांच
घटना के बाद सूचना मिलने पर भभुआ थाने की पुलिस ने सदर अस्पताल में पहुंचकर शव की और घायल छात्र की पहचान की. इसके बाद पुलिस ने दोनों छात्रों के परिजनों को इस घटना की सूचना दी. पुलिस ने मृतक छात्र के शव का पोस्टमार्टम कराया और फिर शव परिजनों को सौंप दिया है. इसके बाद पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है.
यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .