Kaimur News : जलवायु परिवर्तन भविष्य की नहीं, वर्तमान में ही बन गया चुनौती : डीपीओ

इको क्लब कार्यशाला में शिक्षकों को मिला पर्यावरण संरक्षण का प्रशिक्षण

By PANCHDEV KUMAR | July 19, 2025 9:20 PM

भभुआ नगर. छात्र छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशील, जागरूक और जिम्मेदार बनाने की पहल तेज की गयी है. ऐसा करने के उद्देश्य से प्रत्येक स्कूल में इको क्लब फॉर मिशन लाइफ का गठन/पुनर्गठन किया जायेगा. इधर स्कूली छात्र-छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने व विद्यालयों में यूको क्लब फार मिशन लाइव का गठन करने के लिए शनिवार को बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय के सभा कक्ष में जिला स्तरीय इको क्लब कार्यशाला आयोजित की गयी. यह कार्यशाला बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के तत्वावधान में मिशन लाइफ कार्यक्रम की ओर से आयोजित की गयी. इसका उद्देश्य बच्चों में जलवायु शिक्षा को मजबूत करना और सतत जीवनशैली अपनाने की आदत विकसित करना था. कार्यशाला में जिले के सभी प्रखंडों से 2-2 चयनित शिक्षक शामिल हुए, इन्हें मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एसएसए) विकास कुमार, डीएन संभाग प्रभारी ओमप्रकाश मिश्र व मृत्युंजय शर्मा ने किया. डीपीओ ने कहा की इको क्लब की भूमिका केवल स्कूल तक सीमित नहीं है, हर नागरिक को पर्यावरण की रक्षा में भागीदारी निभानी चाहिए. सभी छात्र-छात्राओं को जागरूक करना चाहिए कि एक पेड़ मां के नाम जरूर लगाए. जलवायु परिवर्तन भविष्य की समस्या नहीं है, आज यह वर्तमान की चुनौती बन गयी है. साथ हीं श्री डीएन ने कहा कि इको क्लब छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संबंधी मुद्दों, जैसे जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण, जैव विविधता के नुकसान आदि के बारे में शिक्षित/ जागरूक करना है. राज्यस्तरीय मास्टर ट्रेनर मृत्युंजय पाठक व श्री कृष्णा सिंह ने भी मिशन लाइफ की गाइडलाइन व जलवायु को लेकर जागरूकता पर विस्तार से जानकारी दी. इस दौरान मौके पर राजेश कुमार, उमेश कुमार चंदा कुमारी सहित कई शिक्षक शिक्षिका मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article