नगर की सफाई के दौरान आग लगाने से कई वृक्षों को नुकसान

सोन उच्च स्तरीय नहर में साफ-सफाई करने के दौरान सोन उच्च स्तरीय नहर प्रमंडल के मौसमी मजदूरों द्वारा नहर व उसके अगल-बगल के हिस्सों में पड़े, सूखे कचरों को आग के हवाले कर दिया गया,

By VIKASH KUMAR | June 1, 2025 6:48 PM
an image

भगवानपुर. शनिवार की दोपहर भगवानपुर बाजार के हिस्से वाली सोन उच्च स्तरीय नहर में साफ-सफाई करने के दौरान सोन उच्च स्तरीय नहर प्रमंडल के मौसमी मजदूरों द्वारा नहर व उसके अगल-बगल के हिस्सों में पड़े, सूखे कचरों को आग के हवाले कर दिया गया, जिससे आग धीरे-धीर अपना पांव पसारते हुए नहर के चाट पर लगे कई वृक्षों तक पहुंच गयी, जो धीरे-धीरे कुछ वृक्षों को नुकसान पहुंचाने में जुट गयी. शनिवार की देर शाम तक देखा गया कि भगवानपुर-मुंडेश्वरी पथ में सुवर्णा नदी पुल से करीब दो सौ मीटर पहले नहर के चाट पर लगे कुछ वृक्षों के निचले हिस्से आग की चपेट में आकर धीरे-धीरे सुलग रहे थे. गौरतलब है कि शनिवार की दोपहर विभाग के एसडीओ सुजीत कुमार, कनीय अभियंता सुनील कुमार सिन्हा तथा कनीय अभियंता रिया कुमारी भगवानपुर बाजार के हिस्से वाले नहर चाट पर पहुंचे थे, जहां उक्त पदाधिकारियों के हीं निर्देश पर मौसमी मजदूरों ने साफ-सफाई करने के मद्देनजर नहर के अलग-अलग हिस्सों में आग लगाना शुरू किया, जिसका असर चाट पर लगे वृक्षों पर पड़ते देखा जा रहा है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version