Kaimur News : जिले के 192 शिक्षकों से संबंधित शिकायतों का अब तक नहीं हुआ निबटारा

कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पटना में दर्ज करायी गयी थीं शिकायतें

By PANCHDEV KUMAR | August 3, 2025 9:25 PM
an image

भभुआ. जिले के विभिन्न विद्यालयों के 192 शिक्षकों से संबंधित शिकायतों का जिला शिक्षा विभाग की ओर से अब तक निबटारा नहीं किया जा सका है. इसको लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पीएम पोषण योजना सह लेखा सह नोड्ल पदाधिकारी एकीकृत अनुश्रवण कोषांग कैमूर की ओर से सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र जारी कर दो दिनों के अंदर मामलों का निष्पादन करने के साथ कृत कार्रवाई से अवगत कराने को लिखा गया है. पत्र में कहा गया है कि कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम प्राप्त शिकायती आवेदनों का ससमय निस्तारण करना आवश्यक है. जिस संबंध में आपसब को पहले निर्देशित किया गया है. लेकिन, अभी भी 192 शिकायती आवेदनों का निबटारा लंबित है, जो अत्यंत खेद जनक है. अत: कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पटना से प्राप्त आवेदनों का निबटारा दो दिनों के अंदर करना सुनिश्चित करें. वहीं, कृत कार्रवाई से अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराएं. गौरतलब है कि कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पर शिक्षकों के द्वारा अवैध राशि वसूली से लेकर, विद्यालय प्रबंधन की लचरता, पठन-पाठन नहीं कराये जाने, शिक्षकों के भुगतान संबंधित आवेदन, विद्यालय में शौचालय आदि नहीं होने, मेनू के अनुसार भोजन नहीं देने, कम बच्चों के जगह पर अधिक बच्चों की उपस्थिति बनाने से लेकर गलत प्रमाणपत्र पर शिक्षक के रूप में बहाल करने आदि संबंधित विभिन्न तरह की शिकायतें दर्ज करायी गयी थीं. = कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में शिक्षकों के खिलाफ दर्ज करायी गयी है कई गंभीर शिकायतें जानकारी के अनुसार, एसएस हाइस्कूल के हेडमास्टर विमलेश कुमार के खिलाफ पिछले वर्ष बच्चों से रजिस्ट्रेशन के नाम पर राशि की वसूली और बच्चों को मार्कशीट नहीं दिये जाने की शिकायत की गयी थी. हेडमास्टर के स्कूल नहीं आने पर भी हाजिरी बना लेने व स्कूल आने के बाद भी हाजिरी बना कर चले जाने मामले का आरोप दर्ज था. एसएस गर्ल हाइस्कूल में प्रधानाध्यापक पर परिभ्रमण के लिए आये पैसे का गमन करने का आरोप था. एनपीएस हरनाटांड स्कूल के खिलाफ शिकायत थी कि स्कूल में पढाई नहीं होती और मास्टर बैठे रहते हैं. इसी तरह पीएस शाहपुर भगवानपुर के शिक्षिका के खिलाफ उपस्थिति बनाकर नियमित क्लास नहीं लेने और प्रधानाध्यापक द्वारा उनका सपोर्ट किये जाने की शिकायत थी. दुर्गावती बिछिया डुमरी महाविद्यालय में नामांकन को ले अधिक राशि वसूलने का आरोप था. यू एम एस अटरिया विद्यालय दुर्गावती में शिक्षकों पर हेडमास्टर को डरा कर रखने और शिक्षक विजय कुमार यादव के स्कूल नहीं आने पर भी हाजिरी बनने की शिकायत थी. इसी तरह कुदरा के उर्दू पीएस जहानाबाद स्कूल के हेडमास्टर फिरोज आलम पर टीसी के लिये छात्रा से पैसा मांगने का आरोप था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version