प्राथमिक विद्यालय गम्हरिया के एचएम पेश करें सबूत, नहीं तो दर्ज होगी प्राथमिकी

सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर फैलाने के मामले में बीडीओ ने मांगा स्पष्टीकरण

By PANCHDEV KUMAR | April 22, 2025 10:09 PM
feature

अधौरा. सोशल मीडिया पर अधौरा बीडीओ के खिलाफ गलत व भ्रामक खबर प्रसारित करना अधौरा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय गम्हरिया, कोल्हुआ के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामएकबाल सिंह को भारी पड़ गया. उन्हें तीन दिनों के अंदर साक्ष्य प्रस्तुत करने का निर्देश जारी किया गया है, नहीं तो उक्त प्रधानाध्यापक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. इस मामले को लेकर अधौरा बीडीओ कुंदन कुमार ने पत्र जारी कर प्रभारी प्रधानाध्यापक से सोशल मीडिया पर बीडीओ के खिलाफ गलत व भ्रामक खबर फैलाने को लेकर साक्ष्य की मांग की है. जारी किये गये पत्र में कहा गया है कि वाट्सएप ग्रुप पर 21 अप्रैल 2025 को सुबह में प्रधानाध्यापक द्वारा फेसबुक हैंडल ” बेबाक अधौरा ” के कुछ पोस्ट साझा किये गये. इसमें बीडीओ के विरुद्ध नाम व पदनाम सहित अशोभनीय बातें लिखी हुई थीं. जारी पत्र में कहा गया है कि विदित हो कि पूर्व में भी आपके द्वारा इस तरह के भ्रामक तथ्यों को साझा करने के विरुद्ध चेतावनी दी गयी थी व कारण पृच्छा भी की गयी थी. लेकिन इसके बावजूद आपके द्वारा पुनः इन बातों को दोहराया गया. इस संबंध में फेसबुक हैंडल ” बेबाक अधौरा ” के विरूद्ध बीडीओ द्वारा डीएसपी साइबर सेल को भी इसके विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए पत्र दिया गया था. इसके बावजूद बिना साक्ष्य के इस तरह के तथ्यों को साझा करना न सिर्फ अधोहस्ताक्षरी की मर्यादा व गरिमा को क्षति पहुंचाने वाला है. इस तरह के कृत्य के प्रति भारतीय न्याय संहिता की धारा-353 एवं आइटी एक्ट की धारा-66 A के तहत दंडनीय अपराध भी है व सरकारी सेवक के प्रतिकूल है. अतः उपरोक्त के संदर्भ में पत्र प्राप्ति के तीन दिनों के अंदर अद्योहस्ताक्षरी के विरुद्ध की गयी टिप्पणी का साक्ष्य सहित प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें कि किन साक्ष्यों के आधार पर व किन प्रमाणों के आधार पर उक्त पोस्ट को सभी शिक्षकों के समूहों में साझा किया गया. क्यों नहीं, आपके विरुद्ध अनुशासनहीनता, वरीय पदाधिकारी की गरिमा को ठेस पहुंचाने, बिना तथ्य के वरीय पदाधिकारी के उपर आरोप लगाने व शिक्षा संवर्ग के ग्रुप में सभी सदस्यों को भड़काने उकसाने के लिए सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी जाये. इसके साथ ही पत्र का प्रतिलिपि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अधौरा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्था) जिला शिक्षा पदाधिकारी कैमूर (भभुआ) व जिला पदाधिकारी महोदय, को सादर सूचनार्थ समर्पित किया गया है. इस सबंध में अधौरा बीडीओ कुंदन कुमार ने बताया की अधौरा में शिक्षा ले व्यवस्था के सुधार को लेकर लगातार मेरे द्वारा प्रयास किया जा रहा है. लेकिन कुछ शिक्षक मनोबल गिराने के लिए सोशल मीडिया पर गलत खबर प्रसारित कर रहे है, जो गलत है. इसको लेकर प्रभारी प्रधानाध्यापक राम एकबाल सिंह से गलत प्रसारित की गयी खबर के संबंध में साक्ष्य की मांग की गयी है. साथ ही कहा गया है कि तीन दिनों के अंदर साक्ष्य प्रस्तुत नहीं करते है, तो प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version