कर्मनाशा. दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के छज्जूपुर पोखरे के पास सर्विस रोड पर ही गिट्टी का भंडारण कर दिया गया है, जिससे घटना-दुर्घटना होने की आशंका बढ़ गयी है. दरअसल, जीटी रोड मरम्मत के दौरान मशीन द्वारा रोड की गिट्टी को उखाड़ कर इसका भंडारण छज्जूपुर पोखरी के पास सर्विस रोड पर किया गया है. इससे सर्विस रोड से दो व चार चक्का वाहन सवारों को आवागमन करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सर्विस रोड पर गिट्टी रहने से खासकर बाइक सवार लोगों के साथ हर वक्त घटना दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है, कई बार घटना दुर्घटना हो भी चुकी है. इसके बावजूद भी छज्जूपुर पोखरा के पास सर्विस सड़क पर ही गिट्टी का भंडारण किया गया है. लोगों की सुरक्षा को लेकर स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द सर्विस रोड से गिट्टी हटाने की मांग विभाग से की है.
संबंधित खबर
और खबरें