मोहनिया सदर. रविवार को मोहनिया के एक निजी होटल में नियोजित शिक्षकों की एक बैठक आयोजित हुई. इसका संचालन अरविंद कुमार सिंह द्वारा किया गया. इसमें नियोजित शिक्षकों का सरकार द्वारा किये जा रहे शोषण व उनके अधिकारों में दिन प्रतिदिन हो रही कटौती को देखते हुए शिक्षकों के हक व अधिकारों की रक्षा के लिए रणनीति बनायी गयी. उनके हक व अधिकारों की रक्षा के लिए रणनीति पर चर्चा की गयी. इस दौरान मदन मोहन सिंह ने कहा कि शिक्षकों ने संघ के साथ कमर से कमर कस लिया है और सभी ने स्वीकार किया है कि यदि सरकार हमारी मांगों को ससमय स्वीकार नहीं करती है, तो बड़े आंदोलन के लिए हम बाध्य होंगे और आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार का पुरजोर विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि नियोजन नियमावली 2020 द्वारा दी जाने वाली स्नातक व प्रधानाध्यापक प्रोन्नति को लागू किया जाये, 1999 के बाद समाप्त की गयी शिक्षकों के मूल कैडर (सहायक अध्यापक) में समायोजन किया जाये. विद्यालय संचालन की अवधि के अंतर्गत शनिवार को हाफ डे व सोमवार से शुक्रवार 9 बजे से 3 बजे तक किया जाये. इस बैठक में कार्यक्रम का संयोजन मदन कुमार सिंह ने किया. इस दौरान शिक्षक जय गोविंद सिंह, जयशंकर सिंह, सुनील सिंह, नरेंद्र बहादुर सिंह व रविंद्र श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में नियोजित शिक्षक उपस्थित थे. # नियोजित शिक्षकों ने बैठक कर सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन का दिया संकेत
संबंधित खबर
और खबरें