वन महोत्सव पर बच्चों को किया गया पुरस्कृत

प्रखंड के राजकीय अनुसूचित जनजाति आवसिय मध्य विद्यालय, सड़की में हुआ कार्यक्रम

By VIKASH KUMAR | July 31, 2025 3:49 PM
an image

अधौरा.

प्रखंड के राजकीय अनुसूचित जनजाति आवसिय मध्य विद्यालय, सड़की के परिसर में 76वां वन महोत्सव मनाया गया. स्कूल के छात्रों ने पौधारोपण किया. वन विभाग की ओर से बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी. बच्चों को रेंजर मंटू कुमार ने प्रशासित प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत भी किया गया. वहीं, रेंजर मंटू कुमार ने सभी अभिभावक व छात्रों से कहा कि एक-एक फलदार पौधा उगाएं, वन विभाग के नर्सरी में उपलब्ध है. पौधारोपण करने के बाद उसे सिंचाई भी करें. पेड़ ही जीवन है, अगर पेड़-पौधा नहीं रहेगा, तो बहुत कठिनाई झेलनी पड़ेगी. कहा कि जंगल में जो सुरक्षित पौधे लगे हैं, उसे भी बचाने का काम करें. इस अवसर पर वनपाल प्रिंस राज कुमार, वनरक्षी आकांक्षा कुमारी, बॉबी कुमारी, रोबिन कुमार, कृष्णा ठाकुर, दिलीप कुमार, पूर्व मुखिया नागेंद्र सिंह यादव आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version