रामगढ़. रामगढ़-बरौड़ा पथ में नोनार मोड़ के पास शुक्रवार की देर रात दस बजे वाहन के धक्के से साइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. इसकी सूचना पर पुलिसकर्मी पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. मृत व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के बरौड़ा गांव निवासी स्वर्गीय जगरदेव पासी के 43 वर्षीय बेटे वीरेंद्र पासी के रूप में की गयी़ मिली जानकारी के मुताबिक, वीरेंद्र पासी शाम में रामगढ़ बाजार से आम बेचकर अपनी साइकिल से घर जा रहा था. इसी बीच यूपी की तरफ से तेज गति से आ रहे चारपहिया वाहन ने जोरदार धक्का मार दिया. घटना में साइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि, चारपहिया वाहन चालक अंधेरा का फायदा उठा कर भाग निकला. घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी़ दर्द से व्याकुल साइकिल सवार व्यक्ति कराह रहा था़ जिसे ग्रामीणों के सहयोग से तत्काल इलाज के लिए रामगढ़ रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. चिकित्सक ने घायल साइकिल सवार को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इधर, घटना की सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें