Kaimur News : वाहन के धक्के से साइकिल सवार व्यक्ति की मौत

रफ्तार की मार. रामगढ़ बाजार से आम बेचकर

By PANCHDEV KUMAR | July 19, 2025 9:08 PM
an image

रामगढ़. रामगढ़-बरौड़ा पथ में नोनार मोड़ के पास शुक्रवार की देर रात दस बजे वाहन के धक्के से साइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. इसकी सूचना पर पुलिसकर्मी पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. मृत व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के बरौड़ा गांव निवासी स्वर्गीय जगरदेव पासी के 43 वर्षीय बेटे वीरेंद्र पासी के रूप में की गयी़ मिली जानकारी के मुताबिक, वीरेंद्र पासी शाम में रामगढ़ बाजार से आम बेचकर अपनी साइकिल से घर जा रहा था. इसी बीच यूपी की तरफ से तेज गति से आ रहे चारपहिया वाहन ने जोरदार धक्का मार दिया. घटना में साइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि, चारपहिया वाहन चालक अंधेरा का फायदा उठा कर भाग निकला. घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी़ दर्द से व्याकुल साइकिल सवार व्यक्ति कराह रहा था़ जिसे ग्रामीणों के सहयोग से तत्काल इलाज के लिए रामगढ़ रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. चिकित्सक ने घायल साइकिल सवार को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इधर, घटना की सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया.

तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

कहते हैं थाना अध्यक्ष

उक्त मामले में प्रभारी थाना अध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के बरौड़ा गांव के रहने वाले एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया है़ पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है.

पीड़ित परिजनों को जल्द ही दिया जायेगा मुआवजा

रामगढ़़ नोनार गांव के मोड़ के समीप तेज रफ्तार वाहन के धक्के से एक साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना की सूचना पर रेफरल अस्पताल पहुंचे स्थानीय विधायक अशोक कुमार सिंह ने दुख की घड़ी में परिजनों को संतान दिया. विधायक ने कहा कि रामगढ़ बाजार से साइकिल सवार होकर बरौड़ा गांव के बीरेंद्र पासी अपने घर जा रहे थे, तभी अचानक नोनार मोड़ के समीप वाहन के धक्के से उनकी मौत हो गयी है. यह काफी दुखद घटना है. ईश्वर से कामना करते हैं कि मृत आत्मा की शांति प्रदान करें. उन्होंने कहा कि सरकार से मिलने वाले मुआवजे को जल्द से जल्द पीड़ित परिजनों को मुहैया कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version