Kaimur News : आधार व राशन कार्ड में त्रुटि से नहीं बन पा रहा आयुष्मान कार्ड

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले भर में 26 मई से आयुष्मान और वय वंदना कार्ड निर्माण का अभियान चलाया जा रहा है जो शुक्रवार 30 मई तक चला. लेकिन, 26 से 29 मई तक यानी चार दिनों में महज 13112 लाभुकों के ही कार्ड बनाये जा सके है

By PRABHANJAY KUMAR | May 30, 2025 8:57 PM
an image

भभुआ सदर. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले भर में 26 मई से आयुष्मान और वय वंदना कार्ड निर्माण का अभियान चलाया जा रहा है जो शुक्रवार 30 मई तक चला. लेकिन, 26 से 29 मई तक यानी चार दिनों में महज 13112 लाभुकों के ही कार्ड बनाये जा सके है. जबकि, अभी भी जिले में 529039 लाभुकों के आयुष्मान व वय वंदन कार्ड बनाये जाने हैं. दरअसल, जिले भर में पांच दिवसीय अभियान चलाये जाने के बावजूद लाभुकों के कम मात्रा में कार्ड बनने में राशन कार्ड और आधार कार्ड में मामूली त्रुटि बतायी जा रही है. जिले में लाभार्थी बनने के सारे कागजात रहने के बावजूद कई लोगों का आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहा है, जिसके चलते अभी भी अधिसंख्य लाभार्थियों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व 70 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्ध लाभुकों के लिए जारी वय वंदना कार्ड बनवाने के लिए परेशानी के दौर से गुजरना पड़ रहा है. इसमें रोड़ा का कारण राशन कार्ड व आधार कार्ड में नाम, आयु या पते का मामूली परिवर्तित होना है. आयुष्मान डिजिटल हेल्थ कार्ड के जिला समन्वयक मनीष देव ने बताया कि राशन कार्ड या आधार में कुछ गड़बड़ी होने के कारण अधिकतर लोगों को इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि राशन व आधार कार्ड में थोड़ा भी परिवर्तन होगा तो एप उसे नहीं लेगा और लाभार्थी का आयुष्मान कार्ड नहीं बन पायेगा. पोर्टल पर लाभार्थियों की सूची को फ्रीज कर दिया गया है. इसके चलते पोर्टल पर जिनका नाम दर्ज है केवल उन्हीं लोगों का हेल्थ कार्ड बन पा रहा है. दरअसल, वर्ष 2011 की सामाजिक-आर्थिक व जातिगत जनगणना में चिह्नित गरीब परिवारों को इस योजना का पात्र बनाया गया है. योजना के तहत लाभार्थी परिवार पैनल में शामिल सरकारी या निजी अस्पतालों में प्रति वर्ष पांच लाख तक का कैशलेस इलाज करा सकते हैं. योजना का लाभ उठाने के लिए उम्र की बाध्यता व परिवार के आकार को लेकर कोई बंदिश नहीं है. इस योजना के तहत हड्डी, ऑर्थो, बर्न, नसबंदी, प्रसव, नवजात शिशु, इमरजेंसी रूम पैकेज, जानवर के काटने पर इलाज, शरीर के अंग के टूटने पर प्लास्टर, फूड प्वाइजनिग, नवजात शिशु, जनरल सर्जरी, जनरल मेडिसिन आदि के मुफ्त इलाज का प्रावधान है. = अभियान के दौरान 26 से 29 मई तक बनाये गये कार्ड अधौरा 205 भभुआ 1606 भगवानपुर 603 चैनपुर 1839 चांद 1088 दुर्गावती 894 कुदरा 1794 मोहनिया 1731 नुआंव 1065 रामगढ़ 1023 रामपुर 1011 भभुआ नप 253

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version