पहली बारिश में ही चननवा नदी के पास बनी पुलिया ध्वस्त

प्रखंड की जमुनीनार पंचायत के तेलहाढ कुंड के आगे चननवा नदी पर बन रही पुलिया को पहले ही बारिश का पानी बहा ले गयी

By VIKASH KUMAR | June 19, 2025 4:19 PM
feature

अधौरा…प्रखंड की जमुनीनार पंचायत के तेलहाढ कुंड के आगे चननवा नदी पर बन रही पुलिया को पहले ही बारिश का पानी बहा ले गयी. गौरतलब है कि इस पुलिया से दो पंचायत दिघार व जमुनीनार पंचायत तथा उत्तर प्रदेश जाने का मात्र यही एक मार्ग है, जिससे होकर छोटे छोटे वाहन, पिकअप सहित दर्जनों वाहन प्रतिदिन आते जाते हैं, लेकिन पुलिया ध्वस्त हो जाने से आवागमन बाधित हो गयी है. जमुनीनार गांव के दीपक यादव, बिनोद कुमार, सोनू जायसवाल इत्यादि लोगों ने बताया कि पुलिया निर्माण कार्य में काफी अनियमितता बरती गयी है, अगर सही ढंग से काम होता तो शायद पुलिया बच जाती. ऐसे में अगर कोई गांव के लोग बीमार पड़ जाते हैं तो भभुआ आने के लिए काफी दूरी तय कर घूम कर जाना पड़ेगा. पुलिया ध्वस्त होने से कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिला कि जमुनीनार गांव के ग्रामीण अपने बच्चे को इलाज करवाने के लिए पानी से होकर भभुआ ले गये. आवागमन बाधित होने से दो पंचायत के लोगों की परेशानी बढ़ी

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version