बक्सर सांसद ने आठ घंटे से बढ़ाकर 18 घंटे विद्युत आपूर्ति करने के लिए ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र
सिंचाई पूरी तरह बिजली आधारित नलकूपों पर निर्भर
By VIKASH KUMAR | July 8, 2025 3:34 PM
कर्मनाशा.
बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने सोमवार को एक अहम मांग को लेकर बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से उन्होंने राज्य के कृषि फीडरों में वर्तमान में दी जा रही आठ घंटे की विद्युत आपूर्ति को बढ़ाकर 18 घंटे करने की मांग की है. सांसद ने पत्र में उल्लेख किया है कि वर्तमान समय धान की रोपनी का सीजन है, जो बिहार जैसे कृषि-प्रधान राज्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण समय है. इस वर्ष राज्य में वर्षा औसतन से कम हुई है. इससे खेतों की सिंचाई पूरी तरह बिजली आधारित नलकूपों पर निर्भर हो गयी है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते कृषि फीडरों में बिजली आपूर्ति नहीं बढ़ायी गयी, तो धान की बुआई में भारी बाधा उत्पन्न होगी. इसका सीधा प्रभाव बिहार की खाद्य सुरक्षा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा. सुधाकर सिंह ने अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि पिछले वर्षों में 2023-24 और 2024-25 धान उत्पादन पहले ही औसत से कम रहा है. अगर इस वर्ष भी समय पर रोपनी नहीं हो सकी, तो राज्य को गंभीर कृषि संकट का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने आशा जतायी कि राज्य सरकार इस विषय की गंभीरता को समझेगी और शीघ्र आवश्यक कदम उठायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .