Kaimur News : राउता गांव में वन विभाग की जमीन को कराया गया अतिक्रमण मुक्त

प्रखंड क्षेत्र की बभनीकला पंचायत में हुई कार्रवाई

By PANCHDEV KUMAR | July 27, 2025 9:19 PM
an image

अधौरा़ प्रखंड क्षेत्र की बभनीकला पंचायत के राउता गांव में वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वन विभाग की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया़ यह अभियान वन विभाग के उच्च अधिकारी के निर्देश पर चलाया गया. इसमें स्थानीय वन रक्षकों व कर्मियों की मौजूदगी रही. जानकारी के अनुसार, राउता गांव के दक्षिणी छोर पर अर्जुन राम, अजय राम, शिव शंकर राम, कामेश्वर राम लगभग छह एकड़ जमीन पर अतिक्रमण कर मकान बनाने सहित खेती बारी करते थे. उस अतिक्रमण की गयी जमीन पर शुक्रवार को वन विभाग की टीम ने जेसीबी चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया. साथ ही चेतावनी दी कि दोबारा अतिक्रमण नहीं करना है. ऐसा करने पर प्राथमिकी भी दर्ज की जायेगी. दरअसल वन विभाग की आरक्षित जमीन पर कुछ लोगों ने कई वर्षों से अवैध रूप से कब्जा किया गया था. विभाग को इस संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही थीं. इसको लेकर शुक्रवार को वन विभाग की टीम जेसीबी मशीन के साथ मौके पर पहुंची व अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गयी. इसका कुछ ग्रामीणों ने विरोध भी किया. लेकिन, पुलिस कर्मियों की तैनाती के बीच विभाग की टीम ने मिट्टी से बने घर को हटाया व पूरी जमीन को खाली करवाया गया. वहीं, इस संबंध में वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह जमीन पर्यावरण संरक्षण और पौधारोपण के लिए आरक्षित की गयी है. जिस पर अवैध निर्माण पूरी तरह गैरकानूनी है. उन्होंने कहा कि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण की कोशिश करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. वहीं, बताया गया कि खाली करायी गयी जमीन पर जल्द ही पौधारोपण की योजना बनायी जायेगी. = कहते हैं ग्रामीण अर्जुन राम अजय राम कामेश्वर राम सहित अन्य लोगों ने बताया कि हमलोग काफी दिनों से जमीन पर घर बना कर रह रहे थे और खेती-बाड़ी भी करते आ रहे हैं. उक्त छह एकड़ जमीन हमारे पिता के नाम से भूदान यज्ञ कमेटी के द्वारा दी गयी है. इस जमीन पर केस चल रहा है. जमीन का ब्योरा रजिस्टर टू पर नहीं चढ़ा है. इससे रसीद नहीं कट पा रहा था. हमलोग गरीब व भूमिहीन हैं, अब कहां जायेंगे. = कहते हैं रेंजर रेंजर मंटू कुमार ने बताया कि जिस भूमि पर घर बनाया गया था और खेती की जा रही थी. वह भूमि वन विभाग की है. इससे पहले भी इस जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया था. यह उच्च अधिकारी के निर्देश पर किया जा रहा है. अब अतिक्रमण नहीं मानते हैं, तो प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version