4096 अभ्यर्थी उपस्थित, 1097 रहे अनुपस्थित

सिपाही भर्ती. जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई परीक्षा

By PANCHDEV KUMAR | August 3, 2025 10:37 PM
an image

भभुआ ग्रामीण़

केंद्रयी चयन पर्षद की ओर से रविवार को आयोजित अंतिम चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गयी. परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए पदाधिकारी जायजा लेने रहे. जिले में 12 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हुई. परीक्षा में 5193 परीक्षार्थियों को शामिल होना था. लेकिन 4096 अभ्यर्थी शामिल हुए व 1097 अभ्यर्थी परीक्षा से गायब रहे. परीक्षा एक पाली में आयोजित हुई. अभ्यर्थी सुबह 8:00 से पहले ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचने लगे थे.जिला नियंत्रण कक्ष से भी परीक्षा केंद्रों के प्रत्येक कक्ष व केंद्र अधीक्षक कक्ष की सीसीटीवी से मॉनीटरिंग की जा रही थी. परीक्षा केंद्र पर किसी भी व्यक्ति के पास मोबाइल रखने की अनुमति नहीं थी. अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ के द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत सभी परीक्षा केंद्रों के 200 गज के परिधि में सुबह 8:00 बजे से परीक्षा के समाप्ति तक निषेधाज्ञा लागू किया गया था. उड़नदस्ता दल के दंडाधिकारी/पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी अपने आवंटित परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण करते देखे गये. सुबह 10:30 बजे परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार बंद कर दिये गये. 10:30 के बाद किसी भी परीक्षार्थी को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गयी.

= इन परीक्षा केंद्र पर आयोजित हुई परीक्षासरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय,भभुआप्लस टू हाइस्कूल, भभुआअटल बिहारी सिंह उच्च विद्यालय, भभुआ.

डीएवी स्कूल, जद्दुपुर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version