सीसीटीवी फुटेज के सहारे चार दिनों में यूपी पुलिस ने घटना का किया खुलासा
दो सगे भाइयों ने स्कॉर्पियो से जाकर चोरी को दिया था अंजाम
नुआंव, प्रतिनिधि
दूसरे राज्यों में करते थे चोरी, ताकि न हो पहचान
इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि यूपी पुलिस सभी कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद पकड़े गये आरोपित सोनू को चोरी के सामान के साथ लखनऊ ले गयी. पूछताछ में आरोपित ने बताया है कि वो लोग चोरी अपने जिले में न देकर दूसरे राज्यों के बड़े शहरों में करते थे., ताकि उनपर कोई शक ना कर सके. बहरहाल यूपी पुलिस की तत्परता व अनुसंधान की स्थानीय लोगों ने भी सराहाना की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है