नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पांच दिन बाद भी आरोपित की नहीं हुई गिरफ्तारी
दो दिनों में गिरफ्तारी नहीं हुई, तो एआइएमआइएम करेगी धरना-प्रदर्शन
By VIKASH KUMAR | July 28, 2025 5:28 PM
कर्मनाशा.
दुर्गावती थाना क्षेत्र के एक गांव में पांच दिन पहले एक नाबालिग से हुए दुष्कर्म के मामले में आरोपित पुलिस के पकड़ से अब भी दूर है. नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पुलिस पॉक्सो एक्ट के तहत थाने में प्राथमिकी दर्ज की है. इस मामले में आरोपित को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करना होता है. लेकिन, दुर्गावती में पाॅस्को एक्ट के मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली है. दरअसल, दुर्गावती थाना क्षेत्र के एक गांव में 22 जुलाई की रात एक युवक घर में घुसकर एक 13 वर्षीया नाबालिग के साथ मुंह में कपड़ा ठूस कर दुष्कर्म किया था. इस मामले मे पीड़िता ने थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दी है. पीड़िता के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट है. आवेदन के अनुसार, 22 जुलाई 2025 की रात नाबालिक अपने घर मे सोई हुई थी. तभी रात 11:30 बजे गांव के ही एक युवक घर में घुस आया और किशोरी से गंदी हरकत करने लगा. उसी समय किशोरी की आंख खुल गयी और किशोरी ने विरोध किया, तो जबरदस्ती किशोरी के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. आरोपित युवक ने किशोरी से जबरदस्ती दुष्कर्म किया. किशोरी रोती चिल्लाती रही. लेकिन, मुंह में कपड़ा होने के कारण किशोरी की आवाज नहीं निकल रही थी. आरोपित ने धमकी भी दी थी कि यदि इस घटना के बारे में तुमने अपने परिवारवालों व गांव वालों को बताया, तो तुमको व तुम्हारे परिवारवालों को जान से मार दूंगा. इस मामले में 24 जुलाई को पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है. वहीं, आरोपी घर से फरार चल रहा है. इस मामले में एआइएमआइएम के कैमूर जिला अध्यक्ष हनीफ खान ने कहा है कि अगर दो दिनों के अंदर आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो हमलोग धरना-प्रदर्शन के साथ बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. इस संबंध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि मामले की पाॅस्को एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की जांच पड़ताल चल रही है. अभी मेडिकल रिपोर्ट नहीं आयी है, आरोपित फरार चल रहा है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .