अधौरा. कैमूर स्थापना दिवस के अवसर पर अधौरा में आयोजित आदि आदरी आदिवासी महोत्सव को धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के अधौरा खेल मैदान में आयोजित आदी आदरी आदिवासी महोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन एडीएम राजेश कुमार एवं डीडीसी ज्ञानप्रकाश ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस दौरान मंच का संचालन प्रवीण कुमार ने किया. सबसे पहले उरांव जाति के महिला-पुरुष वनवासियों ने अपने कुरखा भाषा में नृत्य एवं गायन प्रस्तुत किये. साथ ही गुलू गांव के तथा दुघा, कोलहुआ एवं पंच माहुल गांव के महिलाएं एवं पुरुष झूमरगीत व नागपुरिया गीत सहित कई आदिवासी नृत्य व गायन प्रस्तुत किये. वहीं, आंबेडकर आवासीय उच्च विद्यालय देवरी के छात्रों ने अपने कुरखा भाषा में शानदार गायन प्रस्तुत किया. वहीं, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सड़की के छात्राओं द्वारा नशामुक्ति को लेकर पापा जीना है तो शराब मत पीना… अधौरा मध्य विद्यालय के दो छात्राएं द्वारा देश नहीं मिटने दूंगा…… आदि की शानदार प्रस्तुति पर दर्शक झूम उठे. वहीं, जिले से आयी मशहूर गायिका तनुश्री यादव ने अपने कई मधुर गीतों से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. इनमें कोयल बिना बगीया ना शोभे राजा….और पटना से वैध बोलाई द नजारा गैनी गौईया ने पूरे महफिल का दिल जीत लिया. वहीं, मुनमुन राजा रसिया द्वारा चैता प्रस्तुत किया गया. भभुआ के दीपक पांडे ने भी अपने गाने का प्रस्तुत किये. प्रखंड क्षेत्र के कई कलाकारों ने अपने गायन से आखिर तक समां बांधे रखा. कार्यक्रम में भीड़ इतनी ज्यादा थी कि बैठने के लिए जगह नहीं बची. सारी कुर्सियां भर गयीं. इसके बावजूद खड़े होकर भी सैकड़ों महिला पुरुष एवं बच्चे पूरे पांच घंटे तक आयोजन में आखिर तक जमे रहे. साथ ही विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस बल चप्पे चप्पे पर तैनात थे. इस तरह शांतिपूर्वक कार्यक्रम संपन्न हुआ, पूरे कार्यक्रम के दौरान दर्शक झूमते नजर आये.
संबंधित खबर
और खबरें