
भभुआ नगर. लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जिले की नदी व नाले उफान पर हैं. पहाड़ी क्षेत्र सहित मैदानी भागों में हो रहे बारिश के कारण सुअरन नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. इधर, बारिश के कारण बढ़ रहे नदी के जलस्तर को देखते हुए भगवानपुर प्रखंड में स्थित कस्तूरबा विद्यालय को बुधवार की देर शाम खाली कर दी गयी. कस्तूरबा विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्राओं को छुट्टी देते हुए घर भेज दिया गया. गौरतलब है कि विगत वर्ष भी सुअरन नदी के पानी के जलस्तर रात में बढ़ने के कारण बाढ़ की पानी कस्तूरबा विद्यालय में प्रवेश कर गया था. इसके कारण छात्राएं बाढ़ के पानी में फंस गयी थी, जहां बाढ़ के पानी से कस्तूरबा विद्यालय के घिर जाने के कारण विद्यालय से छात्राओं को निकलने में जिला प्रशासन को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ा था. हालांकि, इस बार नदी का जलस्तर बढ़ते देख शिक्षा विभाग के अधिकारी के निर्देश पर बाढ़ का पानी विद्यालय में प्रवेश करें. इससे पहले ही छात्राओं को विद्यालय से छुट्टी देते हुए घर भेज दिया गया है. 34 छात्राओं को भेजा गया भभुआ कस्तूरबा विद्यालय नदी का जलस्तर बढ़ते देख अन्य छात्राओं को घर भेज दिया गया, लेकिन बुधवार की शाम तक अभिभावकों के विद्यालय पर नहीं पहुंचने के चलते 34 छात्राओं को भभुआ कस्तूरबा विद्यालय में भेजा गया है. जहां से अभिभावक के पहुंचने के बाद छात्राओं को घर भेज दिया जायेगा. कहते हैं शिक्षा विभाग के अधिकारी इधर, इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान विकास कुमार डीएन ने बताया कि नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ते देख कस्तूरबा आवासीय विद्यालय भगवानपुर को खाली करा दिया गया है. सभी छात्राओं को छुट्टी देते हुए घर भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है