Home झारखण्ड साहिबगंज विद्यालय में बेंच-डेस्क की कमी, दसवीं के बच्चे जमीन पर बैठकर कर रहे हैं पढ़ाई

विद्यालय में बेंच-डेस्क की कमी, दसवीं के बच्चे जमीन पर बैठकर कर रहे हैं पढ़ाई

0
विद्यालय में बेंच-डेस्क की कमी, दसवीं के बच्चे जमीन पर बैठकर कर रहे हैं पढ़ाई

बरहरवा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय कोटलपोखर के वर्ग 10वीं से लेकर 12वीं क्लास तक के बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं, क्योंकि विद्यालय में बच्चों की संख्या काफी अधिक हो गयी है और बेंच-डेस्क की काफी कमी हो गयी है. जिसे लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने उपायुक्त व स्थानीय विधायक को पत्र लिखा है. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक दिनेश मंडल ने बताया कि वर्ग 10वीं, 11वीं एवं 12वीं में बच्चों की संख्या काफी अधिक हो गयी है. इस कारण क्लासरूम में बेंच-डेस्क की कमी हो गयी है. बेंच-डेस्क की कमी के कारण क्लासरूम में बच्चे जमीन पर बैठ रहे हैं. हम लोगों ने बेंच-डेस्क की मांग की है, लेकिन अब तक हम लोगों को बेंच-डेस्क नहीं मिला है. अभिभावकों का कहना है कि विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. और, हम लोगों के बच्चों के बैठने के लिये बेंच-डेस्क नहीं है. प्रशासन जल्द बेंच-डेस्क की व्यवस्था करें ताकि, विद्यालय में शिक्षा का माहौल बना रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version