हर साल की भांति इस साल भी भव्य तरीके से आयोजित होगा 22 दिवसीय विजयादशमी

विजयादशमी महोत्सव की तैयारी को लेकर श्री रामलीला समिति की एक बैठक मंगलवार को देर शाम रामलीला मंच पर की गयी.

By AMLESH PRASAD | July 16, 2025 9:08 PM
an image

बक्सर. विजयादशमी महोत्सव की तैयारी को लेकर श्री रामलीला समिति की एक बैठक मंगलवार को देर शाम रामलीला मंच पर की गयी. बैठक की अध्यक्षता समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रामावतार पाण्डेय एवं संचालन सचिव बैकुण्ठ नाथ शर्मा ने की. बैठक में आयोजन संबंधित तैयारी को लेकर चर्चा की गयी, जिसमें सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 22 दिवसीय विजयादशमी महोत्सव को भव्य तरीके से आयोजित किया जायेगा और उत्कृष्ट मंचन के लिए इस बार भी विश्वप्रसिद्ध वृदांवन के कलाकारों को बुलाया जायेगा. इस मौके पर समिति के सचिव बैकुंठनाथ शर्मा ने बताया कि प्रत्येक साल की भांति इस वर्ष भी विजयादशमी महोत्सव का कार्यक्रम भव्य तरीके से आयोजित होगा और इस बार भी वृंदावन की सुप्रसिद्ध मंडल द्वारा 22 दिनों तक दिन में कृष्णलीला और रात्रि में रामलीला प्रसंग का मंचन किया जायेगा. उन्होंने आगे बताया कि रामलीला मंडल करने के लिए समिति की एक टीम जल्द ही वृदांवन जायेगी. यह आयोजन आगामी 14 सितंबर (जिउतिया) से प्रारंभ होकर 05 अक्तूबर तक चलेगा. इस दौरान बैठक में समिति के संयुक्त सचिव सह मीडिया प्रभारी हरिशंकर गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुरेश संगम, लाइसेंसदार कृष्ण कुमार वर्मा, मंच प्रभारी, उदय सर्राफ उर्फ जोखन, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राणाप्रताप सिंह, पूर्व जिला महामंत्री आदित्य चौधरी, पूर्व जिला महामंत्री मदन दुबे, पूर्व प्रत्याशी प्रदीप दूबे, भाजपा नगर अध्यक्ष (पूर्वी) ज्वाला सैनी, चिरंजीलाल चौधरी, राजकुमार मोदनवाल, सुशील कुमार मानसिंहका, अधिवक्ता बसंत कुमार चौबे, प्रदीप जायसवाल, नारायण राय, अधिवक्ता महेंद्र कुमार चौबे, राकेश राय, साकेत श्रीवास्तव, प्रियेश कुमार, सुमित मानसिंहका, ओमजी यादव, प्रो सिद्धनाथ मिश्र, डाॅ पीएन मिश्रा, अनिल मानसिंहका, उदय प्रताप जी, रामनारायण गोंड़, विनय केशरी, वासुकीनाथ, गंगाधर सर्राफ, मोहन जी, दीपक केशरी, नितिन मुकेश, शिवदयाल पांडेय, प्रकाश पांडेय, जितेन्द्र शर्मा, विजय प्रताप सिंह, धनंजय पाण्डेय, रोहित मिश्रा, अक्षय ओझा, महावीर गुप्ता, संजय चौबे, गनेश शर्मा, सुरेश गुप्ता, दीपक केशरी, निर्मल पांडेय, शेषनाथ तिवारी इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version