Kaimur News : “5.41 करोड़ की लागत से भभुआ शहर में बनेंगे दो मुख्य नाले

नगर विकास विभाग से भभुआ शहर में दो मुख्य नाला निर्माण को मिली प्रशासनिक स्वीकृति

By PANCHDEV KUMAR | April 9, 2025 9:13 PM
an image

भभुआ कार्यालय. शहर की मुख्य सड़क कैमूर स्तंभ से एकता चौक व एकता चौक से पटेल चौक तक के बीच सभी नाले पूरी तरह से ध्वस्त हो चुके हैं. इस कारण बारिश के मौसम में सड़कों पर पानी लग जाता है. अक्सर यह देखा जाता है कि एकता चौक के पास एवं सदर अस्पताल के सामने हल्की भी बारिश होने पर घुटने तक पानी लग जाता है. इस कारण लोगों को नाली के पानी से होकर गुजरना पड़ता है. यही नहीं नाला ध्वस्त होने के कारण बारिश का पानी सदर अस्पताल के परिसर या फिर स्टेडियम गेट के पास पुराना ब्लॉक के सामने अक्सर पानी लगा रहता है. इन सभी जगह पर पानी नल ध्वस्त होने के कारण लगता है. इसको लेकर नगर पर्षद के तकनीकी पदाधिकारी ने नगर पर्षद अध्यक्ष व कार्यपालक पदाधिकारी को इसकी लिखित रिपोर्ट भी पहले ही दी जा चुकी है. बताया गया है कि शहर के सभी मुख्य नाले पूरी तरह से ध्वस्त हो चुके हैं. इके बाद कार्यपालक पदाधिकारी व अध्यक्ष के द्वारा भभुआ में मुख्य सड़क पर पांच बड़ा नाला के निर्माण के लिए विभाग को पत्र भेजा गया था. इसमें पांच करोड़ 41 लाख की लागत से दो मुख्य नाला का निर्माण के लिए नगर विकास विभाग के द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गयी है. इससे अब भभुआ शहर में दो मुख्य नाला निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. हालांकि, दो नाला निर्माण से शहर में जलजमाव की समस्या से आशिक समाधान ही हो सकेगा. क्योंकि, शहर के सभी मुख्य नाले पूरी तरह से ध्वस्त हो चुके हैं. जिसे लेकर प्रस्ताव बनाकर भी विभाग को भेजा गया है. इसके बावजूद सिर्फ दो नाले के निर्माण की सकृति मिलने से भभुआ शहर में आगामी बरसात में भी जलजमाव की समस्या से लोगों को जूझना ही पड़ेगा.

स्टेडियम गेट से एकता चौक तक रोड के दक्षिण तरफ बनेगा नाला

एकता चौक से कैमूर स्तंभ तक रोड के पूरब बनेगा दूसरा नाला

इसी तरह से नगर विकास विभाग की ओर से दूसरा नाला एकता चौक से कैमूर स्तंभ तक स्वीकृति दी गयी है. इस नाले के निर्माण के लिए दो करोड़ 78 लख रुपये की स्वीकृति दी गयी. इससे एकता चौक से कैमूर स्तंभ तक रोड के पूरब तरफ रहने वाले लोग या मुहल्ले में पानी निकासी की समस्या से थोड़ी राहत जरूर मिल जाएये. साथ ही एकता चौक के पास स्टेडियम के तरफ से आने वाले नाले को कैमूर स्तंभ तक जाने वाले नाले में जब जोड़ दिया जायेगा, तो स्टेडियम से लेकर कैमूर स्तंभ तक रोड के दक्षिण व पूर्व तरफ के मुहल्ले में पानी निकासी की समस्या में थोड़ा रहा तो जरूर मिलेगा

दो नालों के निर्माण से आंशिक समस्या का होगा समाधान:

नगर विकास विभाग एवं नगर परिषद भभुआ जिस रफ्तार से शहर में नाला निर्माण करने की दिशा में कार्रवाई कर रही है. इससे तो यही लग रहा है कि अभी और लंबे समय तक शहर के लोगों को जलजमाव की समस्या से जूझना पड़ेगा. शहर का सारा नाला पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है. पिछले कई सालों से शहर के लोग जल जमाव की समस्या से जूझ रहे हैं. इसके बावजूद प्रस्ताव बनाकर भेजे जाने के काफी लंबे समय के बाद दो नालों के निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है. अगर इसी कछुए के चाल से नला निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति दी जाती रही, तो अगले कई वर्ष भभुआ शहर के सभी नालों की निर्माण में लग जायेगा. जिन दो नाले के निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिली है, उस शहर में जलजमाव की समस्या का आशिक समाधान नहीं हो सकेगा.

इन नालों के निर्माण के लिए नहीं मिल सकी है स्वीकृति

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version